Most Watched Web Series: 'राइज एंड फॉल' रिलीज होते ही ओटीटी पर छाया, कपिल शर्मा के शो को पछाड़ बना नंबर 1
Most Watched 5 Web Series: 1 सितंबर से 7 सितंबर तक सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शोज की लिस्ट आ गई है. रिएलिटी शो 'राइज एंड फॉल' ने बाजी मारते हुए लिस्ट में टॉप पर जगह बनाई है.

ओटीटी पर हर हफ्ते कोई ना कोई नया शो या सीरीज रिलीज होती रहती है. कॉमेडी शोज से लेकर रिएलिटी शोज तक दर्शकों को खूब एंटरटेन करते हैं. पिछले हफ्ते भी कई नए शोज ने दस्तक दी, वहीं पुरानी सीरीज को भी दर्शकों ने जमकर देखा. 1 सितंबर से 7 सितंबर तक किन शोज को ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखा गया, इसकी लिस्ट सामने आ गई है.
ऑरमैक्स मीडिया ने अपनी वीकली रिपोर्ट रिलीज कर दी है. इसमें पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा व्यूज हासिल करने वाली 5 वेब सीरीज का खुलासा हो गया है. इस लिस्ट में अश्नीर ग्रोवर का रिएलिटी 'राइज एंड फॉल' शो टॉप पर है. वहीं 'हाफ सीए सीजन 2', 'वेन्स्डे 2' और 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3' भी इस फेहरिस्त में शामिल हैं.

'राइज एंड फॉल' को मिले सबसे ज्यादा व्यूज
- रिएलिटी शो 'राइज एंड फॉल' 6 सितंबर को ही एम एक्स प्लेयर पर रिलीज हुआ है.
- दो दिन में ही इस सीरीज को 3.8 मिलियन लोगों ने देखा है और इसी के साथ ये मोस्ट वॉच्ड शो बन गया है.
- पवन सिंह, धनश्री वर्मा, अनाया बांगर, अर्जुन बिजलानी और कीकू शारदा जैसे कलाकार 'राइज एंड फॉल' का हिस्सा है.
हाफ सीए सीजन 2 दूसरे नंबर पर
- ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी गई सीरीज की लिस्ट में 'हाफ सीए सीजन 2' दूसरे नंबर पर है.
- इस शो को एम एक्स प्लेयर पर 2.7 मिलियन व्यूज मिले हैं.
- सीरीज में एहसास चन्ना और ज्ञानेंद्र त्रिपाठी अहम रोल में हैं.

'वेन्स्डे सीजन 2' भी लिस्ट में शामिल
- हॉलीवुड हॉरर सीरीज 'वेन्स्डे सीजन 2' तीसरे नंबर पर है.
- नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही इस सीरीज को 2.4 मिलियन लोगों ने देखा है.

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3' को मिले इतने व्यूज
- चौथे नंबर पर कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3' है.
- नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा के शो को सिर्फ 2 मिलियन व्यूज मिले हैं.

प्रतीक गांधी की सीरीज 'सारे जहां से अच्छा' को 1.2 मिलियन लोगों ने देखा है. ये शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है.
Source: IOCL






















