एक्सप्लोरर
सिर्फ दो टेक में Nora Fatehi ने कर डाली Hai Garmi गाने की कठिन स्टेप, सेट पर बज उठी थीं सीटियां
सेट पर पूरे क्रू से लेकर स्टार्स और कोरियोग्राफर्स ने पूरी मेहनत से इस गाने को शूट किया था. गाने में फर्श पर लेटकर सिग्नेचर स्टेप करना आसान नहीं था और इसे करने में काफी प्रैक्टिस लगी थी.

नोरा फतेही(Nora Fatehi) ने अपने डांसिंग करियर में एक से बढ़कर एक गानों पर डांस किया है. इनमें से एक गाना फिल्म स्ट्रीट डांसर थ्रीडी(Street Dancer 3D) का हाय गर्मी(Hai Garmi) भी है जिसमें नोरा ने वरुण धवन के साथ ऐसे डांस मूव्स दिखाए कि देखने वाले देखते ही रह गए. गाने की मेकिंग का वीडियो देखकर साफ जाहिर होता है कि इस गाने को बनाने में कितनी मेहनत लगी होगी. सेट पर पूरे क्रू से लेकर स्टार्स और कोरियोग्राफर्स ने पूरी मेहनत से इस गाने को शूट किया था. गाने में फर्श पर लेटकर सिग्नेचर स्टेप करना आसान नहीं था और इसे करने में काफी प्रैक्टिस लगी थी.इसके अलावा एक और बेहद कठिन डांस स्टेप को करते समय नोरा को काफी दिक्कतें आईं लेकिन उन्होंने दो टेक में ही उस स्टेप को ओके करके सबको भौंचक्का कर दिया.
उनके इस स्टेप को देखकर लोग सेट पर सीटियां बजाने को मजबूर हो गए. मेकिंग के वीडियो में नोरा की को-एक्टर वरुण धवन से भी क्यूट बॉन्डिंग देखने को मिले. वरुण उन्हें चिढ़ाते और परेशान करते नज़र आए तो नोरा भी उन्हें फनी रिएक्शन देती दिखाई दीं.इस फिल्म के डायरेक्टर रेमो डिसूजा थे. फिल्म में वरुण धवन और नोरा फतेही के अलावा श्रद्धा कपूर भी लीड रोल में थीं.
उनके इस स्टेप को देखकर लोग सेट पर सीटियां बजाने को मजबूर हो गए. मेकिंग के वीडियो में नोरा की को-एक्टर वरुण धवन से भी क्यूट बॉन्डिंग देखने को मिले. वरुण उन्हें चिढ़ाते और परेशान करते नज़र आए तो नोरा भी उन्हें फनी रिएक्शन देती दिखाई दीं.इस फिल्म के डायरेक्टर रेमो डिसूजा थे. फिल्म में वरुण धवन और नोरा फतेही के अलावा श्रद्धा कपूर भी लीड रोल में थीं. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL


























