घर से लेकर बिजनेस तक संभालने वालीं Nita Ambani हैं बेहतरीन डांसर, ले चुकी हैं भरतनाट्यम की ट्रेनिंग
ये भी एक खास बात और है जो अंबानी परिवार की सबसे बड़ी बहू को लोगों की नज़र में लाती है. नीता अंबानी घर और ऑफिस तो बखूबी संभालती ही हैं साथ ही वो बेहतरीन डांस भी करती हैं. घर में होने वाले हर समारोह में उनकी परफॉर्मेंस जरुर होती है जिसमें वो अपना बेस्ट देती हैं.

नीता अंबानी(Nita Ambani) जो भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी(Mukesh ambani) की बेटर हाफ हैं. जिनके ड्रेसिंग सेंस से लेकर स्टाइल तक के चर्चे खूब होते हैं. अंबानी परिवार में चाहे कोई भी फंक्शन क्यों न हो अगर कोई सेंटर ऑफ एक्ट्रेक्शन में रहता है तो वो नीता अंबानी(Nita Ambani) ही हैं. हर प्रोग्राम में उनका लुक, उनका जलाव देखते ही बनता है. साथ ही वो फंक्शन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं भले ही वो डांस की बात क्यों न हो.
जी हां...ये भी एक खास बात और है जो अंबानी परिवार की सबसे बड़ी बहू को लोगों की नज़र में लाती है. नीता अंबानी घर और ऑफिस तो बखूबी संभालती ही हैं साथ ही वो बेहतरीन डांस भी करती हैं. घर में होने वाले हर समारोह में उनकी परफॉर्मेंस जरुर होती है जिसमें वो अपना बेस्ट देती हैं.

ईशा और आकाश की शादी में भी किया था डांस
यूं तो परिवार के हर खास मौके पर नीता अंबानी का डांस जरुर देखने को मिलता है. लेकिन ईशा और आकाश अंबानी की शादी में उनकी डांस परफॉर्मेंस के चर्च आज भी होते हैं. कभी बेटे अनंत, आकाश और ईशा के साथ तो कभी अपनी डांसिंग पार्टनर के साथ वो डांस करती नज़र आ चुकी हैं.
View this post on Instagram
क्लासिकल डांस की शौकीन हैं नीता अंबानी
जब भी नीता अंबानी डांस करती हैं तो उनके ज्यादातर स्टेप और अंदाज़ क्लासिकल डांस जैसा ही होता है. इसके पीछे कारण ये है कि वो बचपन से ही क्लासिकल डांस की शौकीन रही हैं. उन्होने भरतनाट्यम भी सीखा है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो धीरूभाई अंबानी और कोकिलाबेन ने सबसे पहले उन्हें डांस करते हुए ही देखा था और तभी वो उनके मन को भा गई थीं. बाद में उन्होंने आगे से नीता और मुकेश के रिश्ते की पहल की थी. इसके बाद ही बात आगे बढ़ीं और वो अंबानी परिवार की बड़ी बहू बन गईं. अपनी हर जिम्मेदारी को वो आज भी बखूबी निभाती हैं.
Source: IOCL



























