Money Heist ने दुनियाभर में मचाया तहलका, Netflix पर देखी गई 670 करोड़ घंटे
Most Watched Series On Netflix in 2021: साल 2020 से लेकर अब तक ओटीटी पर कई फिल्में रिलीज़ हुईं और कई सीरीज़ों का बोलबाला रहा. इन सारी सीरीज़ों से एक थी स्पैनिश सीरीज़ मनी हाइस्ट (Money Heist).

Most Watched Series On Netflix: साल 2020 में कोविड महामारी के चलते दुनियाभर में एक ऐसा वक्त आया जिसके बारे में किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. उस साल दुनिया थम गई... सब कुछ रुक गया... दुकानों से लेकर बड़े-बड़े ऑफिसेज़ तक सब कुछ बंद हो गया. यहां तक की इसकी मार सिनेमाघरों पर भी पड़ी और फिल्म/टीवी इंस्ट्री सब बंद हो गया जिससे उन्हें करोड़ों का नुकसान हुआ. लेकिन उसी साल ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स ने अपनी जड़ें मज़बूत कर लीं और लोगों का मनोरंजन करने जिम्मा उठा लिया.
साल 2020 से लेकर अब तक ओटीटी पर कई फिल्में रिलीज़ हुईं (जो कि पहले कभी नहीं हुआ था) और कई सीरीज़ों का बोलबाला रहा. इन सारी सीरीज़ों से एक थी स्पैनिश सीरीज़ मनी हाइस्ट (Money Heist) जो अचानक से लोगों के ज़ुबान पर चढ़ गई. लोगों को मनी हाइस्ट का नशा ऐसा चढ़ा कि व्यूरशिप ने रिकॉर्ड तोड़ दिए और ये सीरीज़ नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज़ बन गई, जब्कि हैरान करने वाली बात ये थी कि मनी हाइस्ट को जब स्पेन में रिलीज़ किया गया था तब वो बुरी तरह फ्लॉप रही थी, लेकिन भारत में हिट होने के बाद ये दुनियाभ में चर्चा में आ गई.
अब हाल ही में नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऑफिशियल जानकारी दी है कि मनी हाइस्ट को अब तक दुनियाभर में 6,700,000,000 घंटे यानी 670 करोड़ घंटे देखा चुका है. जी हां, 670 करोड़ घंटे...नेटफ्लिक्स ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर करते हुए इस बात की खुशी ज़ाहिर की और इस रिकॉर्ड को मनी हाइस्ट के फैंस के साथ शेयर किया है. देखें.
View this post on Instagram
बता दें कि मनी हाइस्ट के अब तक 5 सीज़न रिलीज़ किए जा चुके हैं जल्द ही इसका 6th सीजन भी रिलीज किया जाएगा. वहीं मनी हाइस्ट के अलावा कुछ और भी वेबसीरीज हैं जिन्हें आप नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं, जो काफी ज्यादा देखी गई हैं जैसे ,
Squid Game season (स्किड गेम)
You season 3 (यू सीज़न 3)
Maid (मेड)
Sex Education season 3 (सेक्स एजुकेशन सीज़न 3)
Lucifer (लूसिफ़र)
The Crown (द क्राउन)
Source: IOCL




























