Spoiler Alert: 'कुंडली भाग्य' में सगाई से पहले पृथ्वी की होगी पिटाई, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दादी के कहने पर कार्तिक करेंगे सीरत से शादी
Kundali Bhagya Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: टीवी के पॉपुलर शो 'कुंडली भाग्य' में आज हाईवोल्टेज ड्रामा होगा. करण पृथ्वी की सगाई से पहले उसके राज का खुलासा करेगा और पुलिस उसे पकड़कर ले जाएगी. वहीं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दादी के कहने पर कार्तिक और सीरत शादी करेंगे.

हम आपको टीवी के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'कुंडली भाग्य' का आज आने वाला एपिसोड मनोरंजन से भरपूर होगा. 'कुंडली भाग्य' में आज ऑडियंस को हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा. कृतिका की लाइफ में अक्षय के बाद पृथ्वी की एंट्री पहले ही हो चुकी है. पृथ्वी इन दिनों लूथरा परिवार का दामाद बनने की तैयारी कर रहा है. जबकि करण और प्रीता पृथ्वी की सच्चाई जानते हैं.
करण और प्रीता नहीं चाहते हैं कि पृथ्वी की शादी कृतिका हो. हालांकि सभी लोग पृथ्वी और कृतिका की सगाई तैयारियों में लगे हुए हैं. करण पृथ्वी की सच्चाई का खुलासा करने की जिम्मेदारी उठाते हैं. आने वाले एपिसोड में देखेंगे की करण और प्रीता एक अंजान शख्स से मिलते हैं, जो पृथ्वी की सच्चाई जानता है. करण इस शख्स को सगाई के दिन पूरे परिवार के सामने लेकर जाएंगे जिससे वो पृथ्वी का सारा राज खोल देंगे.
यहां देखिए 'कुंडली भाग्य' के आने वाले एपिसोड की झलक-
पृथ्वी की होगी पिटाईView this post on Instagram
सगाई की रस्मों से पहले पृथ्वी से सच उगलवाने की कोशिश करेगा और इसके लिए पुलिस को भी बुला लेगा. इस दौरान करण पृथ्वी मारपीट करेगा. वहीं, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड में कैरत और सीरत के एक्सीडेंट के बाद कार्तिक और सीरत फिर साथ रहने को तैयार हो चुके हैं. सीरत और कार्तिक को नहीं पता कि उनका ये संबंध किस तरफ जा रहा है.
View this post on Instagram
दादी करवाएंगी शादी
वहीं, दादी सीरत को गोयनका हाउस लेकर जाने वाली हैं. इस दौरान दादी को लगता है कि सीरत और कार्तिक की शादी से सारी मुश्किलों का हल होगा. इसलिए वह सीरत और कार्तिक की शादी का ऐलान करने वाली हैं.
ये भी पढ़ें-
आलिया एफ ने बिकनी में दिया पोज, फ्लॉन्ट किया Sexy Back, देखें तस्वीर
भोजपुरी स्टार पवन सिंह के साथ खूब नाचीं त्रिधा चौधरी, वीडियो हो रहा वायरल
Source: IOCL

























