Video: वरुण धवन बना रहे थे वीडियो, तभी कृति सेनन ने चिल्लाते हुए कहा- मुझे पॉपकार्न चाहिए
साल 2020 आम लोगों के साथ-साथ फिल्मी दुनिया के लिए भी बहुत मुश्किल भरा रहा है. पिछले एक साल से बंद सिनेमाघर अब लोगों के लिए खुल गए है. और इस साल कई फिल्में रिलीज होने वाली है.वहीं हाल ही में रिलीज हुई फिल्म रूही देखने के लिए वरुण धवन और कृति सेनन थिएटर पहुंचे थे.

अपनी शादी को लेकर बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन कई दिनों तक चर्चा में बने हुए थे. और अब वो अपनी आने वाली नई फिल्म भेड़िया को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में वो अपनी फिल्म की को-स्टार कृति सेनन के साथ थिएटर में फिल्म रूही देखने के लिए पहुंचे थे. जहां का एक वीडियो वरुण ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
वरुण धवन ने थिएटर से शेयर किया फनी वीडियो
शेयर किए गए इस वीडियो में वरुण कहते हुए सुन रहे हैं कि कोरोना महामारी के करीब एक साल बाद वो थिएटर में फिल्म देखने आए है. वहीं वरुण की बात बीच में काटते हुए कृति कहती है कि सभी एक साल बाद आए है. फिर वरुण कहते हैं कि हम फिल्म 'रूही' देखने आए हैं. जो 11 मार्च को रिलीज होने वाली है. और फिल्म ‘भेड़िया’ की पूरी टीम इस फिल्म को सबसे पहले थिएटर में देखने आई है. वरुण की बात के बीच में एक बार फिर से चिल्लाते हुए कृति कहती है कि उन्हें पॉपकॉर्न चाहिए.
View this post on Instagram
वरुण कृति सेनन के साथ फिल्म रूही देखने पहुंचे थिएटर
आपको बता दें कि वरुण और कृति के साथ-साथ ‘भेड़िया’ की पूरी टीम इन दिनों ईटानगर में फिल्म की शूटिंग कर रही है. वहीं बात करें फिल्म रूही की तो ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है.जिसमें राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर है. फिल्म 11 मार्च को रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़ें-
Happy Women's Day 2021: महिला दिवस पर Rhea Chakraborty ने मां के लिए लिखा ये भावुक पोस्ट
सिंगर Harshadeep Kaur ने सोशल मीडिया पर दिखाई बेटे की झलक, लिखा- हम तीनों की तरफ से सभी को शुक्रिया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























