Saif Ali Khan Divorce: आखिर क्यों टूटी थी सैफ अली खान और Amrita Singh की शादी? जानिए तलाक के पीछे की कहानी
Amrita Saif Divorce: शादी के समय अमृता सिंह (Amrita Singh) जहां इंडस्ट्री की चोटी की स्टार थीं. वहीं, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने तब फिल्मों में एंट्री भी नहीं की थी.

Saif Ali Khan Amrita Singh Divorce: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की लाइफ किसी फिल्मी कहानी की तरह है. इनकी शादी से लेकर तलाक तक ने एक समय खूब सुर्खियां बटोरी थीं. जी हां, सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी साल 1991 में हुई थी. शादी के समय अमृता सिंह जहां इंडस्ट्री की चोटी की स्टार थीं. वहीं, सैफ अली खान ने तब फिल्मों में एंट्री भी नहीं की थी.
सैफ अली खान शादी के समय महज 20 साल के थे. वहीं अमृता की उम्र 32 साल थी. इन सब वजहों के चलते यह शादी काफी चर्चाओं में थीं. बहरहाल शादी के कुछ सालों बाद ही सैफ और अमृता के बीच खटपट की खबरें आने लगी थीं और आखिर साल 2004 में इनके बीच तलाक हो गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक इंटरव्यू में खुद सैफ अली खान ने अमृता सिंह से हुए इस तलाक की वजह सार्वजनिक की थी.

सैफ अली खान ने उन सभी बातों का जिक्र किया था जिसके चलते उनका अमृता सिंह के साथ तलाक हुआ था. सैफ के अनुसार, शादी के बाद अमृता सिंह का व्यवहार बदल गया था और वे अक्सर अपनी सास यानी सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) और बहनों सोहा (Soha) और सबा (Saba) के बारे में बुरा भला कहती थीं.

यही नहीं सैफ की मानें तो अमृता अक्सर उन्हें ताने मारा करती थीं उन्हें एक खराब पति और बेकार पिता आदि कहकर नीचा दिखाया करती थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोज-रोज की इसी खटपट से परेशान होकर सैफ अली खान ने अमृता सिंह को तलाक दिया था. तलाक के बाद जहां अमृता ने दूसरी शादी नहीं की. वहीं, सैफ अली खान ने साल 2012 में एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) से शादी कर ली थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























