फोटो में बिंदी लगाए नज़र आ रहा ये मासूम चेहरा किसी एक्ट्रेस का नहीं बल्कि साउथ स्टार का है, पहचाना क्या ?
फोटो में माथे पर बिंदी लगाए बॉल से खेलता ये बच्चा कोई और नहीं बल्कि कन्नड़ और साउथ फिल्म के मेगास्टार हैं.

बॉलीवुड स्टार्स की बचपन की फोटो देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. कौन ही ऐसा सितारा होगा जो अपने बचपन की फोटो को देख ना खुश होता हो, ऐसे में जब जब फिल्मी नगरी से जुड़े सितारों की पुरानी या बचपन की तस्वीर वायरल होती है तो उनके चहीते फैंस उनपर प्यार लुटाते हुए बारिश करते हैं. इन स्टार्स का बचपना देख फैंस एक्साइटेड हो जाते हैं और इनकी तस्वीर को सोशल मीडिया के गलियारों में वायरल कर देते हैं. वैसे इस स्टार की बचपन की क्यूट सी तस्वीर वायरल हुई तो हमने सोचा क्यों न आपके साथ एक गेम खेला जाए जिसमें आपको इन स्टार्स का बचपना देख इनका नाम बताना है.
अगर आप इन्हें नहीं पहचानते तो टेंशन लेने वाली बात नहीं है, बहुत से लोग हैं जो इस सितारे को बचपन की तस्वीर में नहीं पहचान पाए हैं. ऐसे में आपको भी घबराने की कोई जरूरत नहीं है. फोटो में माथे पर बिंदी लगाए बॉल से खेलता ये बच्चा कोई और नहीं बल्कि कन्नड़ और साउथ फिल्म के मेगास्टार यश हैं. यश की बढ़ती फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं है. उनकी फिल्में उनका चार्म देख फैंस उनपर अपना दिल हार जाते हैं.
View this post on Instagram
हर दूसरे दिन यश की कोई न कोई तस्वीर सोशल मीडिया के गलियारों वायरल होती नजर आती है. और इन दिनों यश अपनी फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 के चलते बज बनाए हुए हैं. इस फिल्म में केजीएफ के हीरो बॉलीवुड की टिप टिप बरसा गर्ल रवीन टंडन के साथ नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में संजय दत्त भी दमदार किरदार निभाते दिखेंगे. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. और जब से यश की ये तस्वीर वायरल हुई है फैंस का एक्साइटमेंट एक लेवल बड़ गया है.
यह भी पढ़े- Alia Bhatt Ranbir Kapoor Wedding: क्या फैंस को उलझा रहा आलिया भट्ट का परिवार? शादी की डेट पर सस्पेंस बरकरार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























