Kaun Banega Crorepati: कंटेस्टेंट शीतल ने 12 लाख 40 हजार के सवाल पर छोड़ा शो, ये था सवाल...
आज के एपिसोड में अभिताभ बच्चन के शो की शुरुआत शीतल से हुई थी. शीतल शुरुआत में काफी अच्छा खेल रही थीं. लेकिन एक सवाल से उन्हें शो छोड़ना पड़ा.

टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति-12' हर रोज अपने प्रोमो या अपने कंटेस्टेंट को लेकर सुर्खियों में बना रहा है. पिछले एपिसोड में शो की शुरुआत कंटेस्टेंट अभिलाषा से हुई थी. वहीं आज के शो की शुरुआत कंटेस्टेंट शीतल से हुई. शीतल का सपना लाइब्रेरियन बनने का है. शीतल काफी अच्छा खेल रही थीं. एक के बाद एक सही जवाब देती भी दिखाई दे रही थीं. शीतल ने 6 लाख 40 हजार रुपए जीतकर शो को छोड़ना सही समझा. कंटेस्टेंट शीतल सूझबूझ से सवालों का जवाब दे रही थीं.
View this post on Instagram
आपको बतो दें, कंटेस्टेंट शीतल 12 लाख 40 हजार रुपये के सवाल पर रुक जाती हैं. शीतल को 12 लाख 40 हजार रुपये के इस सवाल का सही जवाब नहीं पता था. उन्होंने आगे रिस्क न लेते हुए शो को छोड़ना सही समझा. क्या आपको इस सवाल का सही जवाब पता है? ईस्टर्न स्पोर्टिंग यूनियन, राइजिंग स्टूडेंट क्लब और सेतु एफसी ये सभी टीम इनमें से किस टूर्नामेंट के चैंपियन रहे हैं? 1. हॉकी इंडिया लीग, 2. हीरो गोल्ड कप, 3. एसएएफएफ कप, 4. इंडियन विमेंस लीग. इस सवाल का सही जवाब था इंडियन विमेंस लीग.
View this post on Instagram
आपको बता दें, शीतल एक रेडियो जॉकी हैं. शीतल अपने सास-ससुर को काफी खुश और गर्व महसूस कराना चाहती हैं. वहीं शीतल जोधपुर की रहने वालीं है. शीतल कौन बनेगा करोड़पति के शो में इस पढ़ाव पर पहुंच कर भी काफी खुश हैं. उन्हें ये लगता है कि इस राशि से भी उनके सपनों को पूरा करने में काफी मदद मिलेगी और अपने सपने को एक दिन पूरा कर दिखाएंगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























