कर्नाटक सरकार ने एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को दी ये जिम्मेदारी, लेकिन उठने लगे सवाल, क्या है मामला?
Karnataka News: बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को कर्नाटक सोप्स एंड डिटर्जेंट लिमिटेड के (एसडीएल)का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है. इस नियुक्ति को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे हैं.

Tamannaah Bhatia News: कर्नाटक सरकार ने बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को कर्नाटक सोप्स एंड डिटर्जेंट लिमिटेड (केएसडीएल) का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है, जो मैसूर सैंडल सोप बनाती है. राज्य सरकार के बुधवार को जारी आदेश में कहा गया है कि भाटिया को दो साल और दो दिन के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है, जिसपर 6.2 करोड़ रुपये की लागत आएगी. लेकिन लोगों ने इस फैसले पर काफी सवाल उठाए हैं.
इस निर्णय की समाज के कुछ वर्गों ने कड़ी आलोचना की और उनकी नियुक्ति पर सवाल उठाए. एक महिला ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट लिख फैसले पर सवाल उठाया. उसने लिखा, ‘‘जब आशिका रंगनाथ जैसी स्थानीय कन्नड़ युवा अभिनेत्रियों को ब्रांड एंबेसडर बनाया जा सकता है तो हिंदी अभिनेत्रियों को नियुक्त और बढ़ावा क्यों दिया जा रहा है?’’
सरकार के फैसले पर मंत्री पाटिल ने क्या कहा?
इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राज्य के वाणिज्य और उद्योग मंत्री एम बी पाटिल ने गुरुवार को कहा कि यह निर्णय ‘‘कर्नाटक से बाहर के बाजारों में आक्रामक तरीके से पैठ जमाने के लिए’’ काफी विचार-विमर्श के बाद लिया गया है. पाटिल ने कहा कि केएसडीएल कन्नड़ फिल्म उद्योग का बहुत सम्मान करता है और कुछ कन्नड़ फिल्में तो बॉलीवुड फिल्मों को भी टक्कर दे रही हैं.
दूसरी नॉन लोकल ब्रॉन्ड एंबेसडर हैं तमन्ना
बताते चलें कि तमन्ना इस साबुन का प्रचार करने वाली दूसरी नॉन लोकल ब्रॉन्ड एंबेसडर हैं. इससे पहले 2006 में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने इस साबुन का प्रचार किया था. केएसडीएल को कर्नाटक सार्वजनिक खरीद में पारदर्शिता अधिनियम (केटीपीपी) की धारा 4 (जी) के तहत अभिनेता को 6.2 करोड़ रुपये का सीधा भुगतान करने की छूट भी दी गई है.
यह भी पढ़ें -
मां के अंतिम संस्कार के कुछ घंटों बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचेंगे जस्टिस ओका, सुनाएंगे 11 बड़े फैसले
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























