Taimur Ali Khan ने बनाई लाजवाब डिश, Kareena Kapoor और Jacqueline ने की तारीफ
Bollywood: करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर अपने बड़े बेटे तैमूर अली खान की एक फोटो शेयर की है जिसमें उनके बेटे शेफ बनते दिखाई दिए. तैमूर अली की फोटो पर बॉलीवुड की कई हस्तियों ने तारीफ करते हुए कमेंट किया.

करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है और ये सुनिश्चित किया है कि वो अपने छोटे बेटे के साथ-साथ अपने बड़े बेटे तैमूर अली खान के साथ भी खूब समय बिता रही हैं. लाल सिंह चड्ढा की एक्ट्रेस ने अभी तक अपने दूसरे बेटे के नाम का खुलासा नहीं किया है और न ही कोई फोटो शेयर की है. हाल ही में करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है जिसमें उनके बड़े बेटे तैमूर अली खान घर में शेफ बनते दिखाई दिए.
View this post on Instagram
फोटो में तैमूर अली खान सफेद कुर्ता पायजामा में काफी हैंडसम लग रहे हैं. करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो प्यारी सी तस्वीरें साझा कीं है. इस फोटो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. फोटो की बात करें तो पहली फोटो में तैमूर अली खान कुकीज़ के साथ बेकिंग ट्रे पकड़े हुए देख जा रहे हैं. दूसरी फोटो में कुकीज़ को करीब से देखा जा सकता है. जो ओवन में जाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. तैमूर ने कुकीज़ को अपने परिवार के सदस्यों का रुप दिया है.
View this post on Instagram
करीना कपूर खान ने इन दोनों फोटोज को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, ‘माई मैन इन फ्रेम.'' उन्होंने फोटे के साथ दो हैशटैग का इस्तेमाल किया जो थे शेफ टीम और फेवरेट ब्वॉयज.
फोटोज के नीचे बॉलीवुड के कई सितारे कमेंट करते हुए दिखाई दिए. एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने तैमूर की तारीफ करते हुए दिल के कई इमोजी शेयर किया है. इस फोटो को 4 घंटे में अभी तक 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























