कैसे 10 लाख के चेक ने खोल दी Kapil Sharma की किस्मत? कॉमेडियन ने खुद बता थी इसके पीछे की कहानी
Kapil Sharma Opened Up: कपिल शर्मा आज बहुत ही ज्यादा सक्सेसफुल हैं लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. कपिल ने एक शो में बताया था कि उन्होंने अपनी पहली कमाई से क्या किया.

Kapil Sharma Struggle: कपिल शर्मा आज ऐसे मुकाम पर पहुंच चुके हैं, जहां वह किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. जहां भी कपिल जाते हैं, छा जाते हैं. कपिल शर्मा ही नहीं बल्कि उनके शो की पॉपुलैरिटी भी काफी ज्यादा है. यही वजह है कि बड़े-बड़े सेलेब्स भी उनके शो में अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए आते हैं. कपिल शर्मा को अच्छे से पता है कि दूसरों के चेहरे पर स्माइल कैसे लाई जा सकती है. हालांकि कपिल (Kapil) के लिए ये सक्सेस बिल्कुल भी आसान नहीं था. कपिल के सक्सेस के पीछे कई स्टोरी ऐसी है, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. एक शो के दौरान कपिल ने अपनी लाइफ से जुड़ी एक ऐसी स्टोरी शेयर की थी, जिसे शायद बहुत कम लोग ही जानते होंगे.
दरअसल इस दौरान कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने बताया था कि उन्होंने अपनी पहली कमाई से क्या किया, जो उन्होंने लाफ्टर चैलेंज शो से जीता था. द अनुपम खेर शो में कपिल शर्मा ने बताया था कि उनके पिता हेड कांस्टेबल थे. एक दिन जब सबको पता चला कि उन्हें कैंसर है तो पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. उस वक्त काफी बुरे दौर से गुजर रहे थे कपिल शर्मा. कॉमेडियन ने ये भी बताया कि पिता को ऐसे हालत में देखना उनके लिए बिल्कुल भी आसान हनीं था. पिता के निधन के बाद घर की सारी जिम्मेदारियां कपिल के कंधो पर आ गईं.
ये भी पढ़ें:- Darlings: ओटीटी पर भी धमाल कर रही है आलिया भट्ट की फिल्म, अब नेटफ्लिक्स पर बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
कपिल शर्मा ने पहली कमाई से की बहन की शादी
कपिल (Kapil) अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए मुंबई आ गए और उन्होंने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में पार्टिसिपेट किया. कपिल इस शो के विनर बने और उन्होंने अपनी लाइफ की पहली कमाई की. कपिल की पहली कमाई थी 10 लाख रुपए. कपिल ने जब शो जीता तो इस बारे में उन्होंने अपने घरवालों को बताया हालांकि किसी ने उनकी बातों पर विश्वास नहीं किया. लेकिन जब उनकी फोटो अखबार में छपी तो हर किसी को यकीन हो गया. इस शो में कपिल ने ये भी बताया कि उन्होंने अपनी पहली कमाई से बहन की शादी की थी.
ये भी पढ़ें:- JK Rowling Death Threat: सलमान रुश्दी का सपोर्ट करने पर 'हैरी पॉटर' की राइटर को मिली धमकी, कहा- अगला नंबर तुम्हारा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























