Kapil Sharma और Bharti Singh ने वायरल गाने ‘Bachpan Ka Pyar’ को किया रिक्रिएट
Bachpan Ka Pyar Song: भारती सिंह और कपिल शर्मा को वायरल गाने 'बचपन का प्यार' को रीक्रिएट करते हुए देखा गया.

Bachpan Ka Pyar Song: कॉमेडियन कपिल शर्मा और भारती सिंह का हाल में वायरल हुआ एक वीडियो फैन्स को काफी पसंद आ रहा है जिसमें दोनों ने इन दिनों वायरल हुए गाने 'बचपन का प्यार' पर मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. भारती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इस वीडियो को शेयर किया था. उन्हें इस वीडियो में वायरल गाने 'बचपन का प्यार' को रीक्रिएट करते हुए देखा गया था. खुली सनरूफ कार में हाईवे पर गाड़ी चला रहे दोनों कलाकारों ने अपनी अजीबोगरीब एक्टिंग से इस वीडियो को एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.
View this post on Instagram
भारती सिंह द्वारा शेयर किए गए वीडियो क्लिप में कपिल और भारती को बचपन का प्यार गाते हुए देखा जा सकता है. भारती ने फिर एक महिला की ओर कैमरा घुमाया, जो भाग गई, और कहा, ‘ये है जानेमन. कहां भाग रही हो? रुको, रुको. फोटो तो खिचाओ.’ वीडियो को शेयर करने के साथ उन्होंने एक दिल वाला इमोजी भी डाला. कपिल और भारती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. आपको बता दें, कपिल शर्मा और भारती सिंह जल्द ही हिट कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो के नए सीजन में नजर आने वाले हैं. नए सीजन में कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, सुदेश लहरी, चंदन प्रभाकर और अर्चना पूरन सिंह भी नजर आएंगे.
इससे पहले कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें शो द कपिल शर्मा के सभी कलाकार दिखाई दिए थे. आपको बता दें, ये शो इस साल की शुरुआत में बंद हो गया था. जब कपिल ने अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ, उनकी बेटी अनायरा और अपने बेटे त्रिशान के लिए ब्रेक लेने का फैसला किया था.
The Kapil Sharma Show की शूटिंग से पहले Sudesh Lehri ने दिखाए अपनी वैनिटी वैन के नज़ारे, देखें वीडियो
Source: IOCL


























