जूनियर एनटीआर को इंडस्ट्री में पूरे हुए 25 साल, 'आरआरआर' से बॉक्स ऑफिस पर मचा रखा है बवाल
जूनियर एनटीआर को तेलुगू इंडस्ट्री में 25 साल पूरे हो गए हैं. वह अपनी एक्टिंग से सभी को दीवाना बनाते आ रहे हैं.

एक्टर जूनियर एनटीआर ने अपनी एक्टिंग से सभी को अपना दीवाना बना लिया है. आरआरआर के बाद से एनटीआर का जादू खूब चल रहा है. उनकी फिल्म आरआरआर दुनियाभर में पसंद की जा रही है. कोमाराम भीम के रूप में चमकने वाले जूनियर एनटीआर ने तेलुगू फिल्म उद्योग में 25 साल पूरे कर लिए हैं. 11 अप्रैल को जूनियर एनटीआर की पहली फिल्म 'रामायणम' की 25वीं वर्षगांठ है, जिसे 'बाला रामायणम' के नाम से जाना जाता है.
जूनियर एनटीआर ने बाल कलाकार के रूप में अपनी शुरुआत 'बाला रामायणम' से की थी, जो 1997 में इसी तारीख को रिलीज हुई थी. एनटीआर एक शास्त्रीय नर्तक भी थे. उन्होंने कास्टिंग टीम का ध्यान खींचा था, जिसने उन्हें राम की भूमिका दी थी.
View this post on Instagram
'शकुंतलम' के निर्देशक गुणशेखर ने इस पौराणिक नाटक के लिए मेगाफोन का इस्तेमाल किया, जिसमें जूनियर एनटीआर को भगवान राम के रूप में दिखाया गया था.
फिल्म को 1998 में दो नंदी पुरस्कार - सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म (स्वर्ण) और सर्वश्रेष्ठ बाल अभिनेत्री (रावण के रूप में स्वाति) मिले थे. 3,000 से अधिक बच्चों की विशेषता 'बाला रामायणम' का निर्माण शब्दालय थिएटर के तहत किया गया था.
30 से ज्यादा फिल्मों में कर चुके हैं काम
25 साल के शानदार करियर के साथ, जूनियर एनटीआर ने 30 से अधिक फिल्मों में काम किया है, जिनमें से कुछ ब्लॉकबस्टर हिट हैं. उनका करियर 'आदि', 'सिम्हाद्री', 'टेम्पर', 'जनथा गैराज' और 'अरविंदा समीथा वीरा राघव' जैसी हिट फिल्मों से भरा हुआ है.
'आरआरआर', जो जूनियर एनटीआर के साथ एस.एस. राजामौली के चौथे सहयोग का प्रतीक है, अभिनेता की पहली अखिल भारतीय फिल्म है. अपने बहु-भाषाई दृष्टिकोण के लिए जाने जाने वाले जूनियर एनटीआर अगली बार कोराताला शिव द्वारा निर्देशित 'एनटीआर 30' में दिखाई देंगे. वह प्रशांत नील के निर्देशन में बनने वाली आगामी फिल्म में भी अभिनय करेंगे.
ये भी पढ़ें: भोजपुरी की करीना कपूर नहीं बनना चाहती पूनम दुबे, कहा- मेरा वजूद ही मेरी पहचान है...
शादी से पहले रणबीर कपूर को लेकर उनके ट्रेनर ने किया बड़ा खुलासा- बोले- उन्होंने डेढ़ साल से...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























