Dance Deewane 3: Madhuri Dixit ने 30 साल पुराने गाने पर जावेद जाफरी के साथ किया डांस, देखें वीडियो
डांस दीवाने 3 में जावेद जाफरी और उनके भाई नावेद एक नया ट्विस्ट लेकर आए हैं. दोनों अपने साथ 4 वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी लेकर आए हैं, जो इस शो के 8 फाइनलिस्ट को कड़ी टक्कर देंगे.

कलर्स टीवी के रियलिटी शो डांस दीवाने 3 के आने वाले एपिसोड में बतौर गेस्ट जावेद जाफरी दिखाई देंगे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें शो कि जज माधुरी दीक्षित के साथ जावेद जाफरी एक गाने पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. इस गाने पर दोनों को डांस करते देख इसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.
View this post on Instagram
शो में माधुरी दीक्षित और जावेद जाफरी द्वारा हाई-ऑक्टेन डांस परफॉर्मेंस के साथ दर्शकों को वाइल्ड कार्ड एंट्री कंटेस्टेंट के कुछ अद्भुत क्षण भी देखने को मिले, जिन्होंने टॉप 8 को कड़ी टक्कर देने के लिए डांस दीवाने में प्रवेश किया. डांस दीवाने के एपिसोड में, शो के होस्ट राघव जुयाल ने माधुरी दीक्षित और जावेद जाफरी से कहा कि ‘जावेद सर और माधुरी मैम आपने एक साथ ‘100 दिन’ फिल्म की. मेरा मतलब पूरी जनता, पूरा भारत चाह रहा होगा कि अगर आप दोनों एक साथ परफॉर्म करें.
राघव की बात पूरी होने से पहले ही माधुरी दीक्षित और जावेद जाफरी दोनों परफॉर्म करने के लिए राजी हो गए और उन्होंने कहा, 'चलो ले लो.’ उन्होंने ‘ले दिल दे दे दिल’ गाने पर उसी पुराने अंदाज में डांस किया. उनके डांस को देखकर धर्मेश, तुषार कालिया, नावेद और राघव समेत पूरी डांस दीवाने टीम ने खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाईं.
अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता को नहीं पसंद है Aishwarya Rai Bachchan की ये आदत, जानिए
ये है Katrina Kaif का फिटनेस फंडा, अपने आप को इतनी कड़ी मेहनत के बाद रख पाती हैं फिट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























