जैस्मीन भसीन ने कश्मीर में मनाया एली गोनी का जन्मदिन, सोशल मीडिया पर वायरल खूबसूरत अंदाज
एली का अपना बर्थडे केक काटने का वीडियो भी वायरल हो रहा है. एली रेड और ब्लैक कलर की ड्रेस में हैं, वहीं जैस्मीन ग्रीन कलर के सलवार सूट में नजर आ रही हैं.

अभिनेता जैस्मीन भसीन ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपने ब्वॉयफ्रेंड एली गोनी को जन्मदिन की प्यार भरी शुभकामनाएं भेजी हैं. इतना ही नहीं एली का जन्मदिन मनाने के लिए उनका परिवार और जैस्मीन कश्मीर गए हैं.
एली के जन्मदिन के सेलिब्रेशन की फोटो शेयर करते हुए जैस्मीन ने पोस्ट में लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो मेरे हीरो. फोटो में मेरे चेहरे पर जो मुस्कान दिख रही है, वह तुम्हारी वजह से है और जब से मैं तुम्हे मिली हूं तुम हमेशा इसे बनाए रखते हो. हर रोज तुम्हारी आंखों में देखना मुझे उन चीजों की याद दिलाता है, जो मुझे मुस्कान और खुशी देती है. तुमने मेरी जिंदगी को बदल दिया है. तुम्हें ढेर सारा प्यार."
View this post on Instagram
View this post on Instagram
एली का अपना बर्थडे केक काटने का वीडियो भी वायरल हो रहा है. एली रेड और ब्लैक कलर की ड्रेस में हैं, वहीं जैस्मीन ग्रीन कलर के सलवार सूट में नजर आ रही हैं.
ये दोनों खतरों के खिलाड़ी में दोस्त बने और फिर बिग बॉस के घर में इनका प्यार परवान चढ़ा. बता दें कि बिग बॉस शो से बाहर होने के बाद जैस्मीन फैमिली वीक में एली को सपोर्ट करने के लिए दोबारा घर में गईं थीं.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






























