Janhvi Kapoor- Rajkummar की फिल्म Roohi Afzana इस दिन होगी रिलीज, जल्द रिलीज होगा ट्रेलर
जल्द ही सिनेमाघरों में जान्हवी कपूर और राजकुमार राव की आने वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘रूही’ फैंस को देखने को मिल सकती है.

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'रूही' 11 मार्च को को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी. इस फिल्म का ट्रेलर कल यानी 16 फरवरी को रिलीज किया जाएगा साथ ही इस फिल्म को हार्दिक मेहता द्वारा निर्देशन किया गया है. फिल्म की रिलीज की जानकारी खुद राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करके दी है. साथ ही एक्टर ने एक वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा कि, ‘दुल्हन के तरह सजेंगे थियेटर्स. लेकिन दूल्हा ले जाएगी Roohi. इस भूतिया शादी में आपका स्वागत है.’
View this post on Instagram
आपको बता दें, राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की ये फिल्म 'रूही अफजाना' काफी सुर्खियों में बनी हुई है. लेकिन इसकी एक और खास बात ये है कि इस फिल्म का नाम भी बदल दिया गया है. इस फिल्म का नाम पहले 'रूही अफजाना' था लेकिन अब इसे बदलकर 'रूही' के नाम से रिलीज किया जाएगा. फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ राजकुमार राव दिखाई देंगे.
फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म को लेकर कहा कि फिल्म 'रूही अफजाना' का ट्रेलर 16 फरवरी को रिलीज किया जाएगा और फैंस इस फिल्म को सिनेमाघरों में 11 मार्च 2021 को देख सकेंगे. फिल्म एक हॉरर कॉमेडी है. वहीं एक्टर को इस तरह की फिल्म में काम करते हुए इससे पहले फिल्म 'स्त्री' में देखा गया है. राजकुमार राव की इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने काफी कमाई भी की थी. फिल्म रूही पिछले साल 2020 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोराना काल की वजह से इस फिल्म की रिलीज डेट को टाल दिया गया था.View this post on Instagram
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























