Priyanka Chopra के घर में रेंट पर रहती हैं Jacqueline Fernandez, लाखों में है किराया, जानकर आपके होश उड़ेंगे
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की किरायेदार हैं. किराए के तौर पर जैकलीन महीने के छह लाख रुपए ज्यादा का किराया देती है. जैकलीन ने प्रियंका ने उनका पुराना अपार्टमेंट तीन साल के लिए हाल ही में किराये पर लिया है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज मूल रूप से श्रीलंका रहने वाली हैं. यहां उनका कोई स्थायी पता नहीं है. इसलिए उन्हें मुंबई में घर किराए पर लेकर रहना पड़ता है. एक एक्ट्रेस होने की वजह से उनका लाइफस्टाइल बहुत ही अलग है. हाल ही में उन्होंने अपने लाइफस्टाइल को ध्यान में रखते हुए एक नया अपार्टमेंट रेंट पर लिया है. आपको जानकार हैरानी होगी कि ये अपार्टमेंट प्रियंका चोपड़ा का पुराना घर है.
बहुत कम बार ऐसा होता है कि कोई स्टार किसी स्टार के घर को किराये पर ले. लेकिन जैकलीन को अच्छा अपार्टमेंट चाहिए था, तो प्रियंका चोपड़ा खाली पड़ा अपार्टमेंट उनके रहने लायक बेहतरीन जगह है. जैकलीन इस आपर्टमेंट के लिए अच्छी-खासी मोटी रक चुका रही हैं. प्रियंका के आलीशान अपार्टमेंट रहने के लिए जैकलीन महीने 6.78 लाख रुपए किराया देती हैं.
तीन साल के लिए किराये पर लिया
हालांकि, जैकलीन को ये किराया महीने के हिसाब से नहीं देना होता है. जैकलीन ने इस अपार्टमेंट को तीन साल के लिए किराए पर लिया हुआ है और तीन साल के किराए के तौर पर उन्होंने दो करोड़ 44 लाख आठ हजार रुपए देने हैं. जैकलीन को ये अपार्टमेंट इसकी प्राइम लोकेशन की वजह से पसंद आया है. इसमें हर तरह की सुविधाएं हैं, जिसकी वजह से इसका किराया भी ज्यादा है.
View this post on Instagram
इन फिल्मों में नजर आएंगी जैकलीन
बात करें वर्कफ्रंट की, तो जैकलीन इन दिनों फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म की शूटिंग राजस्थान के जैसलमेर में चल रही है. फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में हैं. इस फिल्म के अलावा जैकलीन किक 2, भूत पुलिस और सर्कस जैसी फिल्मों में नजर आएंगी. जैकलीन 'भूत पुलिस' और 'सर्कस' शूटिंग भी शुरू कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें-
Jamai Raja 2.0: इंटिमेट होती दिखीं Nia Sharma, बोल्ड सीन की शूटिंग पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी
Source: IOCL




























