Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में बबीता जी की वापसी को लेकर ये क्या बोल गए अय्यर, खुशी से झूम उठेंगे फैंस
काफी समय से बबीता जी (Babita Ji) तारक मेहता शो में नजर नहीं आ रही हैं. पिछले दिनों खबरें भी आई थीं कि मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने शो छोड़ दिया है

Tanuj Mahashabde on Munmun Dutta: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) में जेठालाल (Jethalal) के अलावा कुछ किरदार ऐसे हैं जो काफी पॉपुलर हैं. उनमें से एक है बबीता जी (Babiita Ji) जो शो और शो से बाहर हर जगह छाई रहती हैं. बबीता जी का किरदार पिछले 13 सालों से मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) निभा रही हैं जिनकी अच्छी खासी फैन फोलोइंग है. वहीं काफी समय से बबीता जी तारक मेहता शो में नजर नहीं आ रही हैं. पिछले दिनों खबरें भी आई थीं कि मुनमुन दत्ता ने शो छोड़ दिया है जिन्हें बाद में मेकर्स ने ही गलत ठहरा दिया. वहीं अब बबीता जी की वापसी को लेकर अय्यर यानि तनुज महाशब्दे (Tanuj Mahashabde) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.
बबीता की वापसी पर क्या बोले अय्यर?
बबीता जी और अय्यर शो में पति पत्नी हैं. इन किरदारों को शो में मुनमुन दत्ता और तनुज महाशब्दे निभा रहे हैं. शो में काफी समय से अय्यर तो दिख रहे हैं लेकिन मुनमुन दत्ता नदारद हैं. वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में तनुज से बबीता जी की एंट्री के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कर दिया कि मुनमुन दत्ता के साथ वो जल्द ही शूटिंग करने जा रहे हैं और जल्द ही वो शो में नजर आएंगीं. वहीं शो छोड़ने की अफवाह कहां से फैली इस पर भी तनुज महाशब्दे ने हैरानी जताई.
पिछले दिनों विवादों में रहीं बबीता जी
कुछ महीनों पहले अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण बबीता जी विवादों में रही थीं. जिस पर खूब हो हल्ला सोशल मीडिया पर मचा था. यहां तक कि मुनमुन दत्ता के खिलाफ कम्प्लेंट भी दर्ज हो गई थी. जिसके बाद ही ये खबरें आने लगीं कि मुनमुन दत्ता ने शो छोड़ दिया है. फिर मेकर्स ने सामने आकर खुद इस पर सफाई दी थी और कहा था कि बबीता जी जल्द ही उन्हें ज्वाइन करेंगीं. अब उनके कोस्टार तनुज महाशब्दे ने भी इस खबर पर अपनी मुहर लगा दी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























