फिल्म ‘शोले’ के एक सीन में दिखें थे 'ठाकुर' के कुर्ते से बाहर निकलते हुए हाथ, देखें दिलचस्प Video
इंटरनेट पर एक वीडियो काफी देखा जा रहा है जिसमें फिल्म शोले के ठाकुर के कुर्ते से बाहर निकलते हुए हाथ दिखाई दे रहे हैं. क्या आप ने इस बात पर ध्यान दिया है अगर नहीं तो हमारी इस स्टोरी को जरुर पढ़ें.

फिल्म बनाना किसी के लिए असान बात नहीं है. एक फिल्म को बनाने में कई लोगों की मेहनत दाव पर लगी होती है. फिल्म डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर कितनी भी मेहनत कर लें लेकिन शूटिंग, मिक्सिंग और एडिटिंग के वक्त कोई न कोई कमियां छूट ही जाती हैं. ऐसा ही एक हाल हमे देखने को मिला है फिल्म शोले में जो साल 1975 में रिलीज की गई थी. इस फिल्म का एक खास किरदार जो आज हर किसी को याद होगा और वो है ठाकुर. पूरी फिल्म में ठाकुर के हाथों को दिखाया नहीं गया था क्योंकि गब्बर ने ठाकुर के हाथों को काट दिया था.
बॉलिवुड की ये फिल्म भी ब्लूपर्स से बच नहीं पाई. ऐसा ही एक सीन इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें ठाकुर का रोल प्ले करने वाले संजीव कुमार के हाथ दिखाई दे रहे हैं जबकि गब्बर उनके दोनों हाथ काट चुका था. वीडियो में क्लाइमेक्स का सीन दिखाया जा रहा है जिसमें ठाकुर जूतों मे कील लगाकर गब्बर से बदला लेता है. इसी समय लड़ते वक्त संजीव कुमार के हाथ कुर्ते के नीचे से दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को देख लोग काफी कमेंट भी करते दिखाई दे रहे है.
शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने 'शोले' फिल्म नही देखी होगी. फैन्स को फिल्म के डायलॉग्स रटे हैं और इसके गाने आज भी फेवरिट हैं. इस फिल्म से जुड़े दिलचस्प किस्से समय-समय पर सामने आते रहते हैं.
टॉप हेडलाइंस

