Good News: स्लमडॉग फेम फ्रीडा पिंटो ने फ्लॉन्ट किया 'बेबी बंप', केयर करते दिखे फियांसे कोरी ट्रैन
एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो ने मंगेतर कोरी ट्रैन के साथ दो तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि बेबी ट्रैन आने वाला है.

एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है. उन्होंने अपनेमंगेतर कोरी ट्रैन के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं. इस तस्वीर में कपल मुस्कुरा रहा है. तस्वीरों में स्लमडॉग मिलियनेयर एक्ट्रेस अपने बढ़ते बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. दूसरी तस्वीर में कोरी और फ्रीडा एक दूसरे की आंखों में खोए हुए हैं.
इस तस्वीर में फ्रीडा पिंटो ने ब्लैक कलर की फ्लोरल ड्रेस पहनी हुई है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए फ्रीडा ने लिखा,"बेबी ट्रैन आने वाला है." इसके साथ ही उन्होंने दिल वाले इमोजी भी अपने कैप्शन में शामिल किए हैं.
यहां देखिए फ्रीडा पिंटो का पोस्ट-
View this post on Instagram
फ्रीडा पिंटो के फैंस कमेंट सेक्शन में जाकर इस जोड़ी को इस खुशखबरी के लिए बधाई दे रहे हैं. टेस जोसेफ ने लिखा, "ओह माय ओह माय ओह माय! बूप." एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने कमेंट में लिखा, "ओह माय गॉड. फ्रीडा और कोरी को बधाई! तुम लोग. मैं सचमुच चिल्ला रही हूं और नाच रही हूं." ओलिविया मुन्न, मैंडी मूर सहित कई अन्य सेलेब्स ने भी इस कपल को बधाई दी है.
साल 2019 में की सगाई
फ्रीडा ने नवंबर 2019 में अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेड कोरी ट्रैन से सगाई की थी. अपने जन्मदिन पर, उन्होंने तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की थी और लिखा था,"अब यह सबकुछ समझ में आता है. जीवन समझ में आता है, दुनिया समझ में आती है, पिछले आंसू और टेस्ट समझ में आते हैं, समझदार ओल्ड लवर्स ने प्यार के बारे में जो कहा वह समझ में आता है, जहां मैं हूं और जहां मैं पूरी तरह से जाना चाहती हूं वह समझ में आता है."
ये भी पढ़ें-
The Family Man 2: शरद केलकर प्रियामणि के बीच लोनावाला में क्या हुआ था? फैंस कर रहे हैं ये खुलासे
Source: IOCL





























