Entertainment Live Updates: रिलीज़ हुआ केके का आखिरी गाना 'Dhoop Paani Bahne De', सुनकर भावुक हुए फैंस
Entertainment Live Updates: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी भरा लेटर भेजा गया था. जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Background
Hindi Entertainment News Live Updates: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इस समय हलचल मची हुई है. सलमान खान को धमकी भरा लेटर मिलने के बाद से उनके फैंस भी परेशान हो गए हैं. सलमान खान को धमकी भरा लेटर मिलने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं दूसरी तरफ कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. ये फिल्म 150 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.
भूल भुलैया 2 को रिलीज हुए 3 हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है फिर भी इस फिल्म ने अपनी पकड़ बॉक्स ऑफिस पर बनाई हुई है. अब फिल्म जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है.
रणवीर सिंह के साथ काम करने जा रही हैं सामंथा रुथ प्रभु?
साउथ की क्वीन सामंथा रुथ प्रभु अब बॉलीवुड में धमाल मचाने की तैयारी कर रही हैं. रिपोर्ट्स की माने तो वह रणवीर सिंह के साथ काम करने जा रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने रणवीर के साथ एक तस्वीर शेयर की है जो वायरल हो रही है.
'भूल भुलैया 2' का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) ने कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और ये सिलसिला अब भी जारी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कार्तिक की फिल्म ने दुनियाभर में 200 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है, इस बात की जानकारी ख़ुद कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम के ज़रिए फैंस को दी है.
View this post on Instagram
बीमार होने की खबरों पर धर्मेंद्र ने दिया बयान
अभी हाल ही में दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के बीमार होने की खबरें सामने आई थीं. उनके बारे में ऐसा कहा जा रहा था कि उनकी तबीयत कुछ ठीक नहीं है, जिस कारण से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस खबर को सुनने के बाद धर्मेंद्र के चाहने वाले काफी परेशान हो गए थे. हालांकि इन्हीं सबके बीच धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर अपनी एक वीडियो शेयर की है, और उसके ज़रिए अपने चाहने वालों को अपने तबीयत का हाल बताया है.
View this post on Instagram
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























