Divyanka Tripathi ने हाथ में चाय की प्याली लेकर गाया गाना, खूबसूरत चेहरे के साथ है सुरीली आवाज
Divyanka Tripathi Song: हाल ही में दिव्यांका त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो सुरीला गाना गाते हुए दिखाई दे रही हैं. ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा हैं.

Divyanka Tripathi Song: टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी अपनी खूबसूरती और अभिनय के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो सुरीली अवाज में गाना गाते दिखाई दे रही हैं. दिव्यांका त्रिपाठी इस वीडियो में बेहद सादगी से गाना गाते हुए बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. हाल ही में दिव्यांका त्रिपाठी रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 11 में स्टंट करते हुए दिखाई दे रही हैं. इस शो के दूसरे एपिसोड में दिव्यांका त्रिपाठी को स्टंट करते वक्त चोट लग गई थी. लेकिन वो शो में अपने बेहतरीन प्रर्दशन के लिए खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.
View this post on Instagram
वहीं बात करें दिव्यांका त्रिपाठी के वीडियो की तो इस वीडियो में एक्ट्रेस ने पीच कलर का टॉप कैरी किया हुआ है और हवाओं के झोंके के साथ सुरीली आवाज में गाना गाती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को शेयर करने के साथ दिव्यांका ने कैप्शन में लिखा, ‘श्रेया जी की प्यारी सी आवाज एक प्रोमो में और इस से ज्यादा क्या मांग सकते हैं.’ अभी तक इस वीडियो को 1.5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि स्टार प्लस जल्द ही एक नया शो अपने दर्शकों के लिए लेकर आ रहा है. इस शो का नाम है ‘जिंदगी मेरे घर आना’ (Zindagi Mere Ghar Aana). ये शो एक फिक्शन शो हैं. इस शो में हैंडसम हसन जैदी और ईशा कंसारा लीड रोल में दिखाई देंगे. दोनों शो में एक-दूसरे से बेहद अलग दिखाई देंगे. 'जिंदगी मेरे घर आना’ शो दर्शकों को प्रीतम और अमृता की लाइफ की जर्नी की एक सुंदर कहानी से रूबरू कराएगा. ये शो सोमवार से टेलीकास्ट किया जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























