जब Salman Khan के फ़िल्मी करियर में लगे हस्तक्षेप के आरोप तो पिता Salim Khan ने दिया था ये जवाब
खबरें ये भी थीं कि सलीम खान ने सलमान और रेवती स्टारर 'लव' की एंडिंग बदलवा दी थी. सबको लग रहा था कि रेवती क्लाइमेक्स में मर जाएंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्हें चमत्कारिक तौर पर ज़िंदा दिखा दिया गया जिसकी वजह से फिल्म फ्लॉप हो गई. यह सलमान की बॉक्सऑफिस पर पहली फिल्म थी जिसने असफलता का स्वाद चखा था.

बॉलीवुड के जाने-माने स्क्रिप्टराइटर और सलमान खान के पिता सलीम खान इंडस्ट्री में सालों से सक्रिय हैं. उन्होंने बतौर स्क्रिप्टराइटर शोले लिखी जो कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई. बेटे सलमान ने भी इंडस्ट्री ने खूब नाम कमाया और इंडस्ट्री के सबसे बड़े खान के रूप में खुद को स्थापित किया लेकिन सलीम खान पर अक्सर आरोप लगते रहे कि उन्होंने सलमान की फिल्मों की स्क्रिप्ट में हमेशा हस्तक्षेप किया.

यहां तक कि खबरें ये भी थीं कि सलीम खान ने सलमान और रेवती स्टारर 'लव' की एंडिंग बदलवा दी थी. सबको लग रहा था कि रेवती क्लाइमेक्स में मर जाएंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्हें चमत्कारिक तौर पर ज़िंदा दिखा दिया गया जिसकी वजह से फिल्म फ्लॉप हो गई. यह सलमान की बॉक्सऑफिस पर पहली फिल्म थी जिसने असफलता का स्वाद चखा था.
इस बारे में सालों पहले एक इंटरव्यू में सलीम खान ने सफाई देते हुए कहा था, देखिए अगर मुझे सलमान की फिल्मों की स्क्रिप्ट में इंटर फ़ेयर करना होता तो मुझे इसका हक किसी अन्य के मुकाबले ज्यादा होता क्योंकि मैं फील्ड का स्पेशलिस्ट हूं लेकिन मैंने सलमान की किसी फिल्म में इंटरफ़ेयर नहीं किया. मैंने उन निर्देशकों के साथ काम नहीं किया जिनके साथ सलमान ने काम किया. मेरी सावन कुमार तक और भप्पी सोनी जैसे निर्देशकों के साथ कोई बॉन्डिंग नहीं रही. लेकिन मैं एक बात कहूंगा, सलमान किसी भी फिल्म को अगर सफलता ना मिली हो तो उसमें मेरे इंटरफेरेंस की बात कही गई, सनम बेवफा, साजन और बागी अच्छी चलीं तो उसमें मेरे कंट्रीब्युशन पर किसी ने बात नहीं की.

बस एक 'लव' नहीं चली तो सबने मुझपर ऊँगली उठा दी. 'लव' की एंडिंग बदलने का फैसला डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर का था. लव की ओरिजिनल तेलुगू फिल्म में रेवती के किरदार की मौत हो जाती है लेकिन तब भी वह फिल्म बॉक्सऑफिस पर पिट गई थी. दूसरी बात हिंदी रीमेक ने उतना खराब भी परफॉर्म नहीं किया था क्योंकि यह फिल्म केवल 16-17 लाख के बजट में बनी थी.इसने अपनी लागत निकाल ली थी और हमने ये सोचा भी नहीं था कि यह ब्लॉकबस्टर होगी क्योंकि तेलुगू वर्जन भी फ्लॉप रहा था. आप हमेशा कमर्शियल कारणों से ही फिल्मों को नहीं बनाते. हमने लव इसलिए बनाई क्योंकि हमें इसकी कहानी पसंद थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























