संस्कारी बहू Devoleena Bhattacharjee सीख रही हैं बेली डांस, दिखाई झलक तो फैंस बोले- ‘गोपी बहू ये क्या’
देवोलानी भट्टाचार्जी ने इस वीडियो (Devoleena Bhattacharjee Video) को शेयर करते हुए कैप्शन में बताया है कि वो इस डांस फॉर्म से प्यार करती हैं. हालांकि वो अब तक ठीक से इसे सीख नहीं पाई हैं जिससे कि फुल वीडियो शेयर कर सकें.

साथ निभाना साथिया (Sath Nibhana Sathiya) फेम देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) का जो अंदाज इस बार बिग बॉस के घर में नजर आया, उसके बाद एक्ट्रेस अक्सर चर्चाओं में बनी रहती हैं. सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहने वालीं देवोलीना अक्सर अपनी वीडियो और फोटो शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने बेली डांस करते हुए वीडियो शेयर की है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. वहीं गोपी बहू का ये अवतार देख फैंस भी हैरान हैं. सोशल मीडिया यूज़र ने तो लिख भी डाला- ‘गोपी बहू ये क्या’.
बेली डांस सीख रही हैं देवोलीना
देवोलानी भट्टाचार्जी ने इस वीडियो (Devoleena Bhattacharjee Video) को शेयर करते हुए कैप्शन में बताया है कि वो इस डांस फॉर्म से प्यार करती हैं हालांकि वो अब तक ठीक से इसे सीख नहीं पाई हैं जिससे कि फुल वीडियो शेयर कर सकें. वो अभी भी सीख रही हैं. उन्होंने बताया कि जल्द ही वो ये कोर्स पूरा कर लेगीं. तब तक इस वीडियो से इन्जॉय कीजिए.
View this post on Instagram
वहीं इस वीडियो में साफ नजर भी आ रहा है कि देवोलीना को अभी कितनी प्रैक्टिस की जरूरत है और वो इसके लिए काफी मेहनत भी कर रही हैं. वहीं देवोलीना को डांस का कितना शौक है ये उनकी वीडियो से साफ पता चलता है. एक्ट्रेस अक्सर डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं. जिसे खूब पसंद किया जाता है. हाल ही में देवोलीना झुमका बरेली वाला पर शानदार डांस करती दिखी थीं जिसे भी खूब पसंद किया गया.
View this post on Instagram
वहीं इसके अलावा क्लासिकल डांस भी देवोलीना को काफी पसंद है और अक्सर वो इस डांस की झलक अपनी डांस वीडियो से दिखाती रहती हैं.
View this post on Instagram
फिलहाल गोपी बहू साथ निभाना साथिया 2 में नजर आई थीं, जिसमें भी उन्हें काफी पसंद किया गया. कोकिला के साथ उनकी जोड़ी फिर से दर्शकों को खूब भाई थी.
ये भी पढ़ेंः
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























