JNU के प्रदर्शन में शामिल हो चुकीं दीपिका ने अब PMO से कही 'मन की बात', बोलीं- खुद में बदलाव लाइए, शब्द काफी नहीं हैं
Deepika Padukone Mann Ki Baat: पीएमओ द्वारा ट्विटर पर मन की बात के कुछ टेक्स्ट ग्राफिक्स शेयर किए गए थे. जिसे रिट्वीट करते हुए दीपिका पादुकोण ने महात्मा गांधी की सीख का जिक्र करते किया है.

Deepika Padukone Mann Ki Baat: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दीपिका पादुकोण का ये ट्वीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात ये जुड़ा है. दीपिका ने अपने इस ट्वीट में पीएमओ के टैग किया है. पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के बाद दीपिका ने भी अपने मन की बात रखी हैं. दरअसल, दीपिका ने पीएमओ इंडिया के ट्वीट को ही रीट्वीट करते हुए अपना रिएक्शन दिया है.
महात्मा गांधी का कोटेशन
दरअसल, बीते दिन पीएम नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को 'मन की बात' में संबोधित करते हुए महिला शक्ति का जिक्र किया था. दरअसल, पीएमओ द्वारा ट्विटर पर मन की बात के कुछ टेक्स्ट ग्राफिक्स शेयर किए गए थे. जिसे रिट्वीट करते हुए दीपिका पादुकोण ने महात्मा गांधी की सीख का जिक्र करते किया है.
दीपिका पादुकोण का ट्वीट
दीपिका पादुकोण ने ट्वीट किया, "खुद में वे बदलाव लाइये जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं. ये शब्द इन महिलाओं और दुनिया की हर एक महिला के लिए काफी नहीं हैं." ट्वीट में दीपिका पादुकोण ने PMO India को भी टैग किया है और साथ ही #NariShakt और #MannKiBaat जैसे हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है. दीपिका का ये ट्वीट इंटरनेट पर काफी सुर्खियों में है. मिनटों में ते ये ट्वीट वायरल हो गया. कई सोशल मीडिया यूजर्स इस ट्वीट को लेकर दीपिका की आलोचना कर रहे हैं तो वहीं दीपिका के फैंस उनके सपोर्ट में उतर आए हैं.
JNU के प्रदर्शन में दीपिका पादुकोण“Be the change you wish to see in the world.”-Mahatma Gandhi
These words couldn’t be truer for these incredible women and for every single woman around the world!#NariShakti #MannKiBaat @PMOIndia https://t.co/DPYzBXNfYt — Deepika Padukone (@deepikapadukone) January 31, 2021
यूं तो दीपिका अकसर ही समाजिक मुद्दों पर अपना नजरिया पेश करती हैं लेकिन राजनीतिक विचारों पर दीपिका खामोश ही नजर आती है लेकिन फिल्म 'छपाक' की रिलीज से पहले जब दीपिका JNU के प्रदर्शन में शामिल होने के लिए गई तो उनकी खामोशी ने काफी कुछ कह दिया था. इसके साथ ही दीपिका उस वक्त भी काफी विवादों में आ गई थी जब उन्हें पद्मावत की रिलीज से पहले करणी सेना ने धमकी दी थी.
दीपिका पादुकोण के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने शकुन बत्रा की फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और इसके अलावा वह ऋतिक रोशन के साथ 'फाइटर' में भी नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें:
Source: IOCL




























