Deepika Padukone ने शेयर किया अपना डेली रूटीन, वीडियो में मस्ती करती दिखाई दीं अभिनेत्री
हाल ही में दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो मस्ती भरे अंदाज में अपने दिन का पूरा रूटीन बताती हुई दिखाई दे रही हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी फिटनेट को लेकर काफी ध्यान देती हैं. अपने फैन्स के साथ दीपिका अपनी वर्कऑउट की फोटोज और वीडियो को शेयर करती हुई आए दिन दिखाई देती हैं. फैन्स अपने फेवरेट स्टार के डेली रूटीन के बारे में जानने के लिए हमेशा इच्छुक रहते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने फैन्स के साथ जुड़े रहने के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो अपनी दिनचर्या के बारे में बताती हुई दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो दर्शकों द्वारा बहुत देखा जा रहा है. इस वीडियो पर फैन्स अपनी प्रतिक्रिया देते दिखाई दे रहे हैं.
View this post on Instagram
वीडियो को शेयर करने के साथ दीपिका ने कैप्शन में लिखा कि, 'My Daily Routine Watch till the end.' दीपिका वीडियो में मुंबई की सड़को पर घूमती हुई दिखाई दे रही हैं. साथ ही अपने फैन्स को ये बता रही हैं कि, मेरे लिए ये बता पाना सच में काफी मुश्किल है क्योंकि हर दिन एक जैसा नहीं होता है. मैं सुबह उठते ही ब्रश करती हूं और फिर ब्रेकफास्ट. मुझे अपनी सुबह थोड़ी शांत ही पसंद है और फिर उसके बाद मैं वर्कआउट करती हूं.
View this post on Instagram
वीडियो बना रहा शख्स ने दीपिका से एक सवाल पूछा क्या आप अपने डेली रूटीन को बहुत प्लान करती हैं. जिसके जवाब में दीपिका बताती हैं कि, मैं करती भी हूं और नहीं भी करती. ऐसा मुझे लगता है कि मैं अगर कोई काम कर रही हूं और उसको एक प्लान बना कर करुं तो ज्यादा सही है. वहीं मैं चीजों को स्वतंत्र छोड़ना भी पसंद करती हूं और जैसी चीजे हो रही हों वैसे होने देती हूं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























