सिनेमा नहीं बैडमिंटन था दीपिका पादुकोण का पहला प्यार, शेयर की बचपन की यादें
दीपिका पादुकोण बचपन में बैडमिंटन की बेहद उम्दा खिलाड़ी थीं. चैंपियन पिता प्रकाश पादुकोण के नक्शे कदम पर चलना चाहती थीं. पढ़ें दीपिका के स्कूली दिनों के शानदार किस्से.

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार दीपिका पादुकोण ने अपनी एक्टिंग के दम पर दर्शकों का दिल तो जीता ही साथ ही कई पुरस्कार भी अपने नाम किए हैं. लेकिन दीपिका का पहला प्यार सिनेमा नहीं था बल्कि बैडमिंटन था. अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए दीपिका ने अपने स्कूली दिनों की कई यादें साझा की हैं.
दरअसल दीपिका 'मेगा आइकन' शो में अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए बताती हैं कि कैसे उन्हें स्कूल में स्पेशल ट्रीटमेंट मिलता था क्योंकि उनके पिता प्रकाश पादुकोण भारत के नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी थे. अपने स्कूली दिनों के बारे में बात करते हुए दीपिका ने बताया कि उनका दिन सुबह 5 बजे शुरू होता था, इसके बाद फीजिकल कंडिशनिंग करनी पड़ती और तब स्कूल जाना होता था. उन्होंने बताया कि उस दौरान देर रात फिल्में और टीवी देखने का बिल्कुल भी वक्त नहीं था.
स्कूली दिनों की अपनी दिनचर्या के बारे में दीपिका ने बताया, 'जैसे ही मैं स्कूल खत्म करती, दोस्तों के साथ गप्पे लड़ाने का समय नहीं होता था. मैं सीधे घर जाती, ड्रेस चेंज करके नाश्ता करती और तुरंत बैडमिंटन कोर्ट के लिए निकल जाती. वहां से लौटकर डिनर करती. इतनी व्यस्त दिनचर्या के बाद मैं थक कर सो जाती. अगले दिन फिर यहीं रूटीन होता था.'
कॉकटेल फिल्म साबित हुई टर्निंग प्वाइंट दीपिका ने बताया कि कॉकटेल फिल्म उनके लिए टर्निंग प्वाइंट थी. उन्होंने बताया कि इस फिल्म में उन्हें पहली बार कैमरे के सामने वलनरेबल होने की अनुमति दी. इसने उन्हें कैमरे के सामने बिल्कुल सहज कर दिया. दीपिका ने इस शो का एक टीजर भी शेयर किया है जिसमें डायरेक्टर इम्तियाज अली और रणवीर सिंह भी एक्ट्रेस की अब तक की जर्नी के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें कि इस वक्त दीपिका गोवा में शकुन बत्रा की फिल्म की शूटिंग के लिए मौजूद हैं. दीपिका पादुकोण जल्द ही फिल्म '83' में नजर आएंगी. कबीर खान के निर्देशन में बन रही यह फिल्म साल 1983 में कपिलदेव की अगुवाई में भारत के क्रिकेट वर्ल्डकप का विश्वविजेता बनने की कहानी है. इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिलदेव के किरदार में नजर आएंगे. वहीं दीपिका उनकी पत्नी रोमी की भूमिका निभाती हुई दिखेंगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























