लंदन में क्वालिटी टाइम बिताते हुए नजर आए आरजे महवश और युजवेंद्र चहल, वीडियो हुआ वायरल
इंडियन क्रिकेट टीम के प्लेयर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश की डेटिंग की अफवाहों ने पूरे सोशल मीडिया पर अपनी पकड़ बना रखी है. अब इसी बीच दोनों को लन्दन में क्वालिटी टाइम बिताते हुए स्पॉट किया गया.

काफी समय से आरजे महवश और युजवेंद्र चहल के डेटिंग की खबरें सामने आ रही हैं. अक्सर दोनों साथ में स्पॉट होते हैं जिस वजह से ये रूमर्स फैलते हैं. लेकिन दोनों में से किसी ने भी इन खबरों पर ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं दी है. अब एक बार फिर दोनों को साथ में क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखा गया.
लंदन की सड़कों पर साथ नजर आए युजवेंद्र चहल और आरजे महवश
धनश्री संग तलाक के बाद भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश की डेटिंग की खबरों ने रफ्तार पकड़ लिया. अक्सर दोनों को साथ देखा जाता है. हमेशा ही ये दोनों एक दूसरे को अच्छे दोस्त बताते हैं. अब एक बार फिर दोनों को साथ देखा गया. लंदन की सड़कों पर आरजे महवश और युजवेंद्र चहल को छुट्टियां मनाते हुए देखा गया.
इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने अपने अकाउंट से दोनों का वीडियो शेयर किया जो कि अब वायरल हो गया है. इस वीडियो में दोनों साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए दिख रहे हैं. इसके पहले आरजे महवश ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर चहल की एक वीडियो शेयर की थी.
View this post on Instagram
कपिल के शो में कही थी ये बात
द ग्रेट इंडियन कपिल शो के हालिया एपिसोड में युजवेंद्र चहल को अपने बाकी साथी खिलाड़ियों के साथ देखा गया. इस एपिसोड के एक खास सेगमेंट में कीकू शारदा ने क्रिकेटर से सवाल किया कि 'कौन है वो लड़की?' इस पर चहल ने जवाब दिया था, इंडिया जान चुका है, 4 महीने पहले. आपको बता दें, धनश्री वर्मा संग 20 मार्च को तलाक के बाद क्रिकेटर का नाम आरजे महवश के साथ रोमांटिकली जोड़ा जा रहा है.
दोनों का यूं क्वालिटी टाइम स्पेंड करना और ऐसे साथ स्पॉट होना कई सावल खड़े करता है. लेकिन बार–बार दोनों ने एक दूसरे को अच्छा दोस्त ही बताया है. हालांकि, क्रिकेटर के तलाक के बाद आरजे महवश संग उनकी नजदीकियां बढ़ने लगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















