मराठी फिल्म में अभिनय करना अच्छा लगेगा : ऐश्वर्या राय बच्चन

मुंबई: अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने कहा कि वह मराठी फिल्म में काम करना पसंद करेंगी. अभिनेत्री ने शनिवार को विक्रम फडनीस की पहली मराठी फिल्म 'हृदयांतर' के संगीत शुरुआत के मौके पर यह बात कही.
मराठी फिल्म में काम करने की इच्छा संबंधी एक सवाल पूछे जाने पर ऐश्वर्या ने कहा, "मैं इसे करना पसंद करुं गी. आपका धन्यवाद कि आपने लोगों और मीडिया के सामने यह सवाल पूछा."

43 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1997 में आई एक तमिल फिल्म 'इरुवर' से की थी. उनका कहना है कि वह एक कलाकार हैं और उनके लिए यह मायने नहीं रखता कि फिल्म कहां और किसी भाषा में बन रही है.
2015 में फिल्म 'जज्बा' से फिल्मों में वापसी करने वाली अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने अपना रास्ता खुद बनाया और फिल्मों को चुनते समय कभी परेशान नहीं हुई.
'हृदयांतर' में सबोध भावे, मुक्ता भार्वे, तृष्णिका शिंदे और निष्ठा वैद्य जैसे कलाकार प्रमुख भूमिका में है. 7 जुलाई को यह फिल्म रिलीज होगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















