Video: जब साजिद खान ने खुद कबूला- मैं औरतों को बुरी तरह ट्रीट करता था, बहुतों के दिल तोड़े, झूठ बोला, धोखा दिया...
यौन उत्पीड़न का आरोप झेल रहे साजिद खान की एक पुरानी वीडियो सामने आई है जिसमें वो कहते दिख रहे हैं कि ''मैं बहुत ही कमानी आदमी था और औरतों के साथ बहुत बुरा व्यवहार करता था.''

नई दिल्ली: बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर साजिद खान पर सलोनी चोपड़ा, मंदाना करीमी और सिमरन कौर सहिद कई अभिनेत्रियों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इस वजह से साजिद खान को फिल्म 'हाउसफुल 4' से निकाल दिया गया है. इसी बीच साजिद खान की एक पुरानी वीडियो सामने आई है जिसमें वो कहते दिख रहे हैं कि ''मैं बहुत ही कमानी आदमी था और औरतों के साथ बहुत बुरा व्यवहार करता था.''
ये वीडियो बॉलीवुड हंगामा ने आज ही पब्लिश की है. ये वीडियो बॉलीवुड हंगामा को दिए गए एक पुराने इंटरव्यू का हिस्सा है जिसमें साजिद खान ऐसी बातें करते दिखे हैं. इस वीडियो में साजिद खान कह रहे हैं, ''अपने 20वें साल मैं बहुत ही कमीना आदमी था. मैंने बहुत सारे दिल तोड़े हैं. मैंने झूठ बोले हैं, मैंने धोखा दिया है, जो हर कोई करता है. मैं औरतों को बहुत बुरी तरह ट्रीट करता था. मैंने अपनी ज़िंदगी में आई हर लड़की के साथ बहुत गलत व्यवहार करता था.'
आगे इसमें साजिद कह रहे हैं, ''जब मैं 30वें साल में था तो मैंने फिल्म मेकिंग पर ध्यान लगाने लगा. जब आप फिल्म शुरु करते हैं तो आप औरतों के अट्रैक्टिव होने पर बहुत दिमाग नहीं लगा पाते हैं. इसका मतलब ये नहीं है कि आप पुरुषों की तरफ आकर्षित होते हैं. उस वक्त आप सिर्फ फिल्म के बारे में सोच रहे होते हैं. ये बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है. हर फिल्ममेकर मुझसे सहमत होगा. अब 40वें में मैं बहुत खुश हूं.''
आपको बता दें कि साजिद पर दो अभिनेत्रियों सलोनी चोपड़ा और रैचल वाइट और एक पत्रकार समेत कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. सलोनी चोपड़ा ने दावा किया कि जब वो साजिद खान को इंटरव्यू देने गई थीं तो उन्होंने उनसे ऐसे सवाल पूछ जिसे सुनकर वो सहम गईं. सलोनी ने लिखा है, ''उन्होंने पूछा क्या आप Masturbate करती हैं, अगर हां तो दिन में कितनी बार? क्या मुझे किसी ने सेक्सुअली अब्यूज किया है? क्या मैंने ब्रेस्ट जॉब कराई है? उन्होंने इस दौरान ये भी बताया कि कैसे सेक्स का मानसिक कनेक्शन क्या है.'' पढ़ें विस्तार से- #MeToo: साजिद खान पर यौन शोषण का आरोप, एक्ट्रेस ने कहा- प्राइवेट पार्ट छूने के लिए कहता था; महिला पत्रकार भी आई सामने
अभिनेत्री सिमरन सूरी ने भी आरोप लगाया है. सिमरन ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा, "साजिद ने अपने घर बुलाया. उन्होंने मेरे सीने पर हाथ रखते हुए क्लीवेज दिखाने की बात की. ये सुनकर मेरा पारा चढ़ गया और मैंने चीखते हुए साजिद को भद्दी-भद्दी गालियां दीं. इसपर साजिद ने मुझे कहा कि मैं धीरे से बात करूं क्योंकि बगल वाले कमरे में उनकी मां हैं और वो कहीं ये सब सुन न लें." यहां पढ़ें विस्तार से- साजिद खान ने मुझे घर बुलाकर कपड़े उतारने के लिए कहा
इन आरोपों के सामने आते ही 'हाउसफुल 4' से उन्हें निकाल दिया गया है. उनकी बहन फराह खान ने कहा है कि वो उन महिलाओं के साथ हैं जिनके साथ गलत हुआ है. हाल ही में फराह खान ने ट्वीट किया, ''मेरे परिवार के लिए ये बहुत ही दुखद समय है. हमें बहुत ही कठिन मुद्दों का सामना करना है. अगर मेरे भाई ने ऐसा किया है तो उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. मैं किसी भी तरह से उसके ऐसे व्यवहार का समर्थन नहीं करुंगी और जिन महिलाओं को उसकी वजह से चोट पहुंची है मैं उनके साथ खड़ी हूं.''
ABP न्यूज एक्सक्लूसिव VIDEO: डायरेक्टर साजिद खान ने अभिनेत्री Rachel White ने साथ की क्या अश्लील हरकत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















