जब ऋषि कपूर के लिए सिरदर्द बन गया था रोमांटिक सीन, सेट पर एक्ट्रेस की वजह से बुरी तरह चिढ़ गए थे एक्टर
Rishi Kapoor Kissa: यहां हम आपको कपूर खानदान के सुपरस्टार ऋषि कपूर का वो किस्सा बता रहे हैं. जब रोमांटिक सीन उनके लिए सिरदर्द बन गया था. जानिए ऐसा क्या हुआ था.

Rishi Kapoor Zeenat Aman Kissa:बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे हीरो हैं. जिनकी लंबाई हीरोइन्स से काफी कम है. इनमें से एक ऋषि कपूर भी थे. ऐसे में एक बार जब वो फिल्म ‘हम किसी से कम नहीं’ की शूटिंग कर रहे थे. तो सेट पर अपने से लंबी हीरोइन को देखकर गुस्सा हो गए थे. इसके बाद ये सीन कैसे शूट हुआ ये जानकर आप दंग रह जाएंगे.
जीनत अमान की हाइट देख गुस्सा हुए थे ऋषि कपूर
दरअसल ऋषि कपूर का ये किस्सा 80 के दशक की खूबसूरत, बेबाक और ग्लैमरस एक्ट्रेस जीनत अमान से जुड़ा हुआ है. इसका खुलासा एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर किया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि. ' आज नासिर हुसैन की फिल्म ‘हम किसी से कम नहीं’ का किस्सा बता रही हूं. इस फिल्म में ऋषि के साथ मेरा एक सीन और एक कव्वाली सॉन्ग था. लेकिन जब शूटिंग शुरू हुई तो ऋषि जी मेरी हाइट देख चिढ़ गए थे.'
क्या था पूरा सीन ?
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि, ' फिल्म के एक सीन में हम दोनों को सोफे पर बैठकर फ्लर्ट करना था. लेकिन हमारी हाइट में अंतर फर्क था, इससे चिंटू जी को चिढ़ हो गई थी. फिर हाइट मैच करने के लिए उनको दो कुशन लगाकर फिर उसपर बैठाया गया. ताकि बैलेंस बना रहे'.
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं जीनत अमान
बता दें कि ऋषि कपूर की तरह जीनत अमान भी हिंदी सिनेमा की उम्दा स्टार रही हैं. उन्होंने भी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. एक्टिंग के साथ फैंस उनकी फैशनसेंस और ग्लैमरस अवतार पर भी फिदा थे. अब एक्ट्रेस फिल्मों से दूर हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं. जहां वो फैंस के साथ किस्से शेयर करती रहती हैं. वहीं ऋषि कपूर का निधन साल 2020 में करोनाकाल के दौरान हुआ था.
ये भी पढ़ें -
गोविंदा की वजह से चलती शूटिंग छोड़कर चले गए थे सलमान खान, डायरेक्टर ने लगाई थी एक्टर को लताड़
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























