रेखा के नखरों से तंग आकर रंजीत ने उन्हें दिखा दिया था फिल्म से बाहर का रास्ता, अमिताभ बच्चन थे वजह
Rekha Tantrum: बॉलीवुड के विलेन्स की जब भी बात होती है तो रंजीत का नाम जरुर आता है. वो अपने नेगेटिव किरदार में इतनी जान डाल देते थे कि लोग फिल्म के बाद उनसे नफरत तक करने लगते थे.

Ranjeet On Rekha Tantrum: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा अपनी खूबसूरती के साथ एक्टिंग को लेकर मशहूर हैं, रेखा की फिल्मों के साथ उनके नखरों के बारे में भी बहुत बात की जाती हैं. मेकर्स के लिए रेखा के नखरे उठाना आसान नहीं होता था. हाल ही में एक्टर रंजीत ने खुलासा किया है कि रेखा को उनके नखरों की वजह से उन्होंने अपनी फिल्म से बाहर कर दिया था और पैसे वापस मांग लिए थे. उन्होंने एक पॉडकास्ट में इसे लेकर खुलासा किया है.
रंजीत ने विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू में फिल्म प्रोड्यूस करने के बारे में खुलासा किया. उन्होंने बताया एक समय ऐसा आया था जब वो सेम तरह के रोल करके बोर हो गए थे. उसके बाद उन्होंने फिल्म बनाने का फैसला लिया था. उन्होंने फिल्म कारनामा बनाई थी. जिसे प्रोड्यूस और डायरेक्ट खुद किया था.
पहले रेखा को किया था कास्ट
रंजीत की कारनामा में विनोद खन्ना, फराह नाज और किमी काटकर लीड रोल में नजर आए थे. मगर रंजीत ने इस फिल्म के लिए पहले रेखा को कास्ट किया था. लेकिन एक समय पर वो रेखा के नखरों से थक गए थे. रंजीत ने कहा- मैं उन्हें सावन भादों के समय से जानता था. हम दोनों के बीच काफी नजदीक रिश्ता था. जब मैं काम पर जाता था तो मुझे चिढ़ होती थी. वो एसी वाले कमरे में बैठते थे और हम धूप में काम करते थे.इसलिए जब मैंने अपनी फिल्म के लिए लोगों को साइन किया, तो मैं नहीं चाहता था कि कलाकार बिना पैसे लिए मेरी मदद करें.
रेखा को दी थी ज्यादा फीस
रंजीत ने कहा- मैंने रेखा को साइ किया और पैसे दिए. वो शर्म महसूस कर रही थीं मगर मैंने जोर दिया. मैंने रेखा को उनकी बताई हुई फीस पर साइन किया था. बाद में मुझे पता चला था कि दूसरे प्रोड्यूसर ने उन्हें 5 लाख रुपये कम में साइन किया था. मगर मैंने जाने दिया. मैंने उनसे कहा- आप मेरी दोस्त हैं, मैं आपके बारे में इसलिए सोच रहा हूं क्योंकि आप मेरे किरदार के लिए फिट हैं. उनसे पूछा कि आप कितना चार्ज करती हैं और कब से काम शुरू कर सकती हैं.
नखरों से हो गए थे परेशान
रंजीत ने कहा- मैं रेखा के नखरों के बारे में जानता था. प्रोड्यूसर्स उनके घर के बाहर खड़े रहते थे. उनके साथ मेरा रिश्ता अलग था. मदर बाद में वो भी उनके नखरों से परेशान हो गए थे. रंजीत ने कहा- वो दिन में शूटिंग करना चाहती थीं. मैंने कहा- मैं अपना सारा काम छोड़कर तुम्हारे लिए नहीं बल्कि फिल्म शूट करने आया हूं. मुझे बहुत जल्द पता चल गया था कि मैं भी कुछ दिनों में दूसरे प्रोड्यूसर्स की तरह दरवाजे पर खड़े होता दिखूंगा. मैंने उनसे कहा- रेखा, प्लीज मैं अपने पैसे से शूटिंग कर रहा हूं. मुझे मेरे पैसे लौटा दो. मैं आपके साथ फिल्म नहीं बना सकता. हम फ्रेंडली नोट पर अलग हुए.
अमिताभ बच्चन थे वजह
रंजीत ने बताया उस समय उनके अमिताभ बच्चन से दोस्ताना था. वो मुंबई में ही रहना चाहती थीं. मुझे मुंबई से बाहर एक खेत में शूटिंग करनी थी वो शाम को वापस आना चाहती थीं. मेरा गाना शाम को था मगर वो दिन में शूटिंग करना चाहती थीं. मैं उनकी डिमांड से तंग आ गया था.
Source: IOCL























