जब अभिषेक बच्चन को यह गलती पड़ गई थी भारी, दो रात तक बीवी ऐश्वर्या ने रखा था कमरे से बाहर
Aishwarya Rai Angry On Abhishek Bachchan: ऐश्वर्या राय एक बार अभिषेक की एक बात से इतनी नाराज हो गई थीं कि उन्होंने दो दिनों तक उन्हें अपने कमरे के बाहर ही रखा था. क्या थी वजह आइए जानते हैं.

Aishwarya Angry On Abhishek: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के परफेक्ट कपल हैं. दोनों आए दिन फैन्स को कपल गोल्स देते नजर आते हैं. दोनों की शादी को कई साल बीत चले हैं, लेकिन अभी तक एक भी बार दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े की खबर सामने नहीं आई है. हालांकि एक बार कपल के बीच किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया था कि ऐश्वर्या ने अभिषेक को दो दिनों तक कमरे के बाहर रखा था. दो रातें अभिषेक को कमरे के बाहर ही बितानी पड़ी थी. आखिर क्यों आइए जानते हैं.
दरअसल, हुआ यूं कि साल 2014 में अभिषेक प्रो-कबड्डी लीग में जीत हासिल करने के बाद टीम की ट्रेनिंग के सिलसिले में चेन्नई की सत्यभामा यूनिवर्सिटी गए थे. इस दौरान वे यूनिवर्सिटी के फाउंडर कर्नल जेपिआर से मिले. जब अभिषेक उनसे मिलने उनके ऑफिस गए तो उन्होंने देखा कि कर्नल जेपिआर ने अपने छोटे से ऑफिस में अपनी सभी ट्रॉफियों को जमीन पर रखा हुआ था. अभिषेक ने उनसे पूछा कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया है? जिस पर उन्होंने कहा कि वे ऐसा इसलिए करते हैं, क्योंकि वे पुरस्कारों कभी अपने सिर पर चढ़ने देना नहीं चाहते.
अभिषेक ने की थी ऐसी हरकत
जेपिआर की बात ने अभिषेक को काफी प्रभावित किया और उन्होंने भी घर जाकर ऐश्वर्या और अपनी सभी ट्रॉफियों को जमीन पर सजा दिया, पूरा कमरा ट्रॉफी से भर गया था. जब ऐश्वर्या कमरे में आईं तो सामने का नजारा देख गुस्से से लाल हो गईं. अभिषेक ने ऐश्वर्या से ऐसा करने की वजह भी बताई, लेकिन ऐश्वर्या गुस्से में थीं तो उन्होंने कुछ सुना नहीं. ऐश्वर्या ने अभिषेक को कमरे से बाहर का रास्ता दिखा दिया और उनके गुस्से के कारण अभिषेक को दो रातें हॉल में ही बितानी पड़ी. हालांकि बाद में सब ठीक हो गया था.
ये भी पढ़ें:
'मोहरा' से लेकर 'केजीएफ 2' तक... ये रही ओटीटी पर 'पद्म श्री' Raveena Tandon की टॉप मूवीज, न करें मिस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















