WAVES Summit 2025 Live: ग्लोबल स्टोरीटेलिंग पर एकता कपूर ने की बात, करीना कपूर का दिखा शानदार लुक
WAVES Summit 2025 Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में पहले वर्ल्ड ऑडियो विजुअल और एंटरटेनमेंट समिट वेव्स 2025 का उद्घाटन किया. इसमें कई सेलेब्स शामिल हुए.

Background
WAVES Summit 2025 Live: मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में चार दिन का समिट होने जा रही है. ये वर्ल्ड ऑडियो विजुअल और एंटरटेनमेंट समिट वेव्स 2025 है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिया है. कनेक्टिंग क्रिएटर्स, कनेक्टिंग कंट्रीज टैगलाइन के साथ चार दिन के इस शिखर सम्मेलन में दुनियाभर के क्रिएटर्स, स्टार्टअप्स, फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों और नीति निर्माताओं को एक साथ लाकर भारत को मीडिया, मनोरंजन और डिजिटल नवाचार के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए तैयार है.
रचनात्मकता, प्रौद्योगिकी और प्रतिभा का लाभ उठाकर एक उज्जवल भविष्य को आकार देने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप, वेव्स में फिल्मों, ओटीटी, गेमिंग, कॉमिक्स, डिजिटल मीडिया, एआई, एवीजीसी-एक्सआर, प्रसारण और उभरती तकनीक को एकीकृत किया जाएगा. जिससे यह भारत के मीडिया और मनोरंजन कौशल का एक व्यापक प्रदर्शन बन जाएगा.
क्या है लक्ष्य
वेव्स का लक्ष्य 2029 तक 50 बिलियन डॉलर का बाजार खोलना है, जिससे ग्लोबल एंटरनेटमेंट इकोनॉमी में भारत की उपस्थिति का विस्तार होगा.वेव्स 2025 में, भारत पहली बार ग्लोबल मीडिया डायलॉग (जीएमडी) की मेजबानी भी करेगा, जिसमें 25 देशों के मंत्री भाग लेंगे, जो ग्लोबल मीडिया और मनोरंजन लैंडस्केप के साथ देश के जुड़ाव में एक मील का पत्थर साबित होगा. शिखर सम्मेलन में वेव्स बाज़ार भी शामिल होगा, जो 6,100 से ज़्यादा खरीदारों, 5,200 विक्रेताओं और 2,100 परियोजनाओं वाला एक वैश्विक ई-मार्केटप्लेस है. इसका उद्देश्य स्थानीय और वैश्विक स्तर पर खरीदारों और विक्रेताओं को एक साथ लाना है, ताकि व्यापक नेटवर्किंग और व्यावसायिक अवसर सुनिश्चित किए जा सकें.
प्रधानमंत्री क्रिएटोस्फियर का दौरा करेंगे और करीब एक साल पहले शुरू की गई 32 क्रिएट इन इंडिया चुनौतियों में से चुने गए क्रिएटर्स से बातचीत करेंगे, जिसके लिए एक लाख से ज़्यादा रजिस्ट्रेशन हुए थे. वे भारत मंडप का भी दौरा करेंगे. वेव्स 2025 में 90 से ज़्यादा देशों के लोग हिस्सा लेंगे, जिसमें 10,000 से ज़्यादा प्रतिनिधि, 1,000 क्रिएटर, 300 से ज़्यादा कंपनियां और 350 से ज़्यादा स्टार्टअप शामिल होंगे. इस शिखर सम्मेलन में 42 पूर्ण सत्र, 39 ब्रेकआउट सत्र और 32 मास्टरक्लास होंगे, जो प्रसारण, इन्फोटेनमेंट, एवीजीसी-एक्सआर, फ़िल्म और डिजिटल मीडिया सहित विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किए जाएंगे.
बॉलीवुड सेलेब्स होंगे शामिल
इस समिट में कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिस होने के लिए मुंबई के वर्ल्ड जियो सेंट पहुंच गए हैं. शाहरुख खान, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, हेमा मालिनी, अक्षय कुमार समेत कई कलाकार पहुंच गए हैं.
करण जौहर लगे डैशिंग
करण जौहर वेव्स समिट 2025 को होस्ट करते नजर आ रहे हैं. पहले दिन उन्होंने डिबेट होस्ट की थी. दूसर दिन भी करण वहां पहुंच गए हैं. उन्होंने दूसरे दिन का लुक शेयर किया है. करण ने ब्लू फॉर्मल सूट पहना हुआ है.
View this post on Instagram
साड़ी में करीना कपूर ने जीता दिल
वेव्स समिट 2025 में दूसरे दिन करीना कपूर भी शामिल होने पहुंची हैं. उन्होंने अपने लुक की फोटो शेयर की है. करीना ने ब्लू फ्लोरल साड़ी पहनी है. जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
View this post on Instagram
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























