War 2 First Review Out: आ गया ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' का फर्स्ट रिव्यू , जानें- कैसी है फिल्म
War 2 First Review: ‘वॉर 2’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म से जूनियर एनटीआर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. अब ‘वॉर 2’ का फर्स्ट रिव्यू भी आ गया है.

एड्रेनालाईन से भरपूर वाईआरएफ यूनिवर्स की फिल्म ‘वॉर 2’ ने फाइनली सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. और एक्स पर फिल्म के फर्स्ट रिव्यू से लग रहा है कि ये 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर हो सकती है. फैंस इसे एक्शन, सस्पेंस और इमोशनल पहलुओं से भरपूर एक "थ्रिल राइड" बता रहे हैं, और ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच की ज़बरदस्त केमिस्ट्री की तारीफ़ कर रहे हैंय
फर्स्ट रिव्यू में फिल्म को बताया गया ब्लॉकबस्टर
हालांकि क्रिटिक्स के रिव्यू आनी अभी बाकी हैं, लेकिन X पर फैंस के रिव्यू बेहद पॉजिटिव हैं, दर्शक एक्शन सीन्स के स्केल और ऋतिक और जूनियर एनटीआर के अभिनय की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने फिल्म का फर्स्ट रिव्यू शेयर करते हुए लिखा है, "वॉर 2 एक ज़बरदस्त राइड है, पूरा सस्पेंस, रोमांच और रोमांच! और हम अभी दिल टूटने के लिए तैयार नहीं हैं." एक अन्य ने कहा, "वॉर2 में जूनियर एनटीआर एक दमदार कलाकार हैं! उनकी ज़बरदस्त एनर्जी, ज़बरदस्त एक्शन और बेजोड़ करिश्मा ने पर्दे पर आग लगा दी है! ये ब्लॉकबस्टर 5/5 के लिए एकदम सही है - एक सिनेमाई मास्टरपीस!"
🌟 Jr NTR is an absolute BEAST in #War2! His raw energy, intense action, and unmatched charisma set the screen on FIRE! 🔥 This blockbuster is a perfect 5/5 - a cinematic masterpiece! 🐯💥
— South Digital Media (@SDM_official1) August 13, 2025
One man show of Tarak 🐯🐯🐅
#JrNTR #War2Review #NTR pic.twitter.com/0Hrg3roeRw
क्या है वॉर 2 की कहानी?
अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित, वॉर 2 यशराज फिल्म्स की लगातार बढ़ते स्पाई यूनिवर्स का लेटेस्ट चैप्टर है. फिल्म में ऋतिक रोशन ने मेजर कबीर धालीवाल के रूप में कमबैक किया, लेकिन इस बार दांव और भी ऊँचे हैं - कबीर बेकाबू हो गया है, और भारत का सबसे खतरनाक खलनायक बनकर उभर रहा है. वहीं अपने अच अवेटेड बॉलीवुड डेब्यू में, जूनियर एनटीआर एक एलिट एजेंट विक्रम के रूप में नज़र आ रहे हैं, जिन्हें कबीर को का गिराने का काम सौंपा गया है. इसके बाद दुनिया भर में कई देशों में फैली एक चूहे-बिल्ली की दौड़ शुरू होती है, जिसमें ज़बरदस्त स्टंट, तनावपूर्ण आमना-सामना और एक भावनात्मक ड्रामा है, जिसे देखने के बाद फैंस इसे "बहुत ज़ोरदार" बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-Coolie Vs War 2 Release LIVE: 'कुली' और 'वॉर 2' में आज कड़ा मुकाबला, कौन बनेगी बॉक्स ऑफिस की सिकंदर?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























