ऐश्वर्या राय की तस्वीर पोस्ट कर विवादों में विवेक ओबेरॉय, हर तरफ हो रही किरकिरी
मोदी बायोपिक का प्रमोशन कर रहे विवेक ने आज सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय की एक तस्वीर पोस्ट की. इस तस्वीर में ओपिनियल पोल, एग्जिट पोल और नतीजों को ऐश्वर्या राय की पर्सनल लाइफ से जोड़कर दिखाया गया है.

नई दिल्ली: विवेक ओबेरॉय ने आज सोशल मीडिया पर एक ऐसा ट्वीट किया है जिसकी वजह से उन्हें खूब खरी खोटी सुननी पड़ रही है. मोदी बायोपिक का प्रमोशन कर रहे विवेक ने आज सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय की एक तस्वीर पोस्ट की. इस तस्वीर में ओपिनियल पोल, एग्जिट पोल और नतीजों को ऐश्वर्या राय की पर्सनल लाइफ से जोड़कर दिखाया गया है.
विवेक ने जो तस्वीर पोस्ट की है वो तीन तस्वीरों का एक कोलाज है. पहली तस्वीर में ऐश्वर्या सलमान के साथ हैं और उस पर लिखा है ओपिनियन पोल. दूसरी तस्वीर में वो विवेक ओबेरॉय के साथ हैं और उस पर लिखा है एग्जिट पोल और तीसरी तस्वीर में अभिषेक बच्चन के साथ हैं, उस पर लिखा है रिजल्ट. इसके बाद से ही लगातार सोशल मीडिया पर विवेक ट्रोल हो रहे हैं.
Haha! ???? creative! No politics here....just life ????????
Credits : @pavansingh1985 pic.twitter.com/1rPbbXZU8T — Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) May 20, 2019
अभिनेत्री सोनम कपूर ने विवेक ओबेरॉय के इस ट्वीट को बेहद ही खराब बताया है. उन्होंने लिखा है कि ये बहुत क्लासलेस है.
Disgusting and classless. https://t.co/GUB7K6dAY8
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) May 20, 2019
वहीं बैडमिंटन खिलाडी ज्वाला गुट्टा ने भी इस पर कमेंट करते हुए लिखा

इसके अलावा भी यूजर्स ने विवेक के इस ट्वीट को बेहद आपत्ति जनक बताया है.
Who ever named you "Vivek", was that person in Sarcastic mood while naming you ????????
— Sarcasm™ (@SarcasticRofl) May 20, 2019
आपको बता दें कि सलमान खान और ऐश्वर्या राय ने 1999 में एक दूसरे को डेट करना शुरु किया. करीब दो साल बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. इसके बाद ऐश्वर्या और विवेक ओबेरॉय की डेटिंग की खबरें आईं. 2003 में ही विवेक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि सलमान उन्हें बार-बार फोन करके जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इसके बाद ही ऐश्वर्या और विवके के ब्रेकअप की खबरें सामने आईं. 2007 में ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन से शादी रचा ली. दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम आराध्या है.
वहीं विवेक ओबेरॉय के बारे में बता दें कि इन दिनों ये एक्टर पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक के प्रमोशन में व्यस्त हैं. ये फिल्म लोकसभा चुनाव के नतीजों के एक दिन बाद 24 मई को रिलीज होने वाली है. ये फिल्म लोकसभा चुनाव के शुरुआत होने के साथ 11 अप्रैल को ही रिलीज होने वाली थी लेकिन चुनाव आयोग ने इस पर रोक लगा दी थी. अब फिल्म की रिलीज से पहले ही विवेक अपने इस ट्वीट को लेकर विवादों में आ गए हैं.
Source: IOCL





















