कॉमेडियन-एक्टर वीर दास ने कहा, 'भारत में सरकार के बारे में चुटकुले सुनाना कठिन'

मुंबई : कॉमेडियन-एक्टर वीर दास का कहना है कि वेस्ट में कॉमेडियन अपने चुटकुलों में सरकार का सीधा मजाक उड़ा सकते हं लेकिन भारत में ऐसा करना कठिन है. हाल ही में, कॉमेडियन हसन मिन्हाज ने अमेरिका में एक कार्यक्रम में मीडिया और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मजाक उड़ाया. ट्रंप उस कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे. यह पूछे जाने पर कि क्या भारतीय कॉमेडियन इस प्रकार सरकार का मजाक उड़ा सकते हैं, वीर ने कहा, ‘‘आपको इस बारे में सरकार से पूछना होगा. लेकिन मुझे नहीं लगता कि निकट भविष्य में ऐसा होगा...’’ भारत और विदेशों में कई कॉमेडियन अपने चुटकुलों के जरिए राजनीतिक मुद्दे उठाते रहते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘कॉमेडियनों को सिर्फ कॉमेडियन ही रहने दें. उन्हें चौथा खंभा या बुद्धिजीवी आदि नहीं बताएं. अगर आप कॉमेडियनों को ऐसी उपाधि या उन पर दबाव देने लगेंगे तो आपको कभी न कभी निराशा मिलेगी. ’’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























