पाकिस्तान में लाइव शो कर सकते हैं वीर दास

मुंबई: कॉमेडियन-अभिनेता वीर दास अपने विश्व दौरे के हिस्से के तहत पाकिस्तान में एक शो कर सकते हैं. वर्तमान में वह अपनी यात्रा में व्यस्त हैं. वह 2018 तक 26 देशों की यात्रा करने जा रहा हैं और उनके प्रशसंकों की संख्या बढ़ रही है. वह अगले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया में अतिरिक्त शो करने जा रहे हैं क्योंकि पहले से निर्धारित शो की सभी टिकटें बिक चुकी हैं.
पाकिस्तान के सैकड़ों लोगों ने वीर दास को एक विशेष शो प्रस्तुत करने के लिए पत्र लिखा है. बढ़ते अनुरोधों के कारण वीर दास की टीम अब इस पर काम कर रही है कि पाकिस्तान में शो का रास्ता कैसे निकाला जाए.
अपने बयान में वीर ने कहा, "मेरा नेटफिक्स स्पेशल 'एब्रॉड अंडरस्टैंडिंग' थोड़ा हमारे (भारत और पाकिस्तान) बारे में भी बात करता है और यह हमारे मतभेदों को अलग करने और एक-दूसरे के प्रति दोस्ती के बारे में है. मुझे लगता है कि एक लाइव शो इसकी एक अद्भुत अभिव्यक्ति होगी. मुझे आशा है कि ऐसा होगा."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























