संघर्ष के दिनों में शाहरुख खान के घर 'मन्नत' के बाहर बैठने से इस एक्टर को मिलता था हौंसला, अब 23 साल बाद 'छावा' से मिली पहचान
Guess Who: ये एक्टर पिछले बाइस सालों से इंडस्ट्री में है लेकिन इन्हें अब छावा से पहचान मिली है. वहीं इस अभिनेता ने बताया कि उन्हें शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर बैठने से हिम्मत मिलती थी.

Guess Who: ये एक्टर इन दिनों विक्की कौशल की ब्लॉकबस्टर 'छावा' में अपने परफॉर्मेंस के लिए काफी तारीफें हासिल कर रहा है. चौंकाने वाली बात यह है कि ये अभिनेता 2002 से फिल्म इंडस्ट्री में है लेकिन अब 23 साल बाद उन्हें 2025 की 'छावा' से इंडस्ट्री में पहचान मिली है. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए इस अभिनेता ने काफी संघर्ष किया है. वहीं इस एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें संघर्ष के दिनों में शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर बैठन से काफी हिम्मत मिलती थी चलिए जानते हैं आखिर ये कौन हैं?
शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर बैठने से मिली हिम्मत
हम जिस अभिनेता की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं विनीत कुमार सिंह हैं. हाल ही में जस्ट टू फिल्मी को दिए एक इंटरव्यू में विनीत ने खुलासा किया कि जब भी उन्हें उदासी महसूस होती थी तो वह शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर बैठ जाते थे. विनीत ने मन्नत को आशा का प्रतीक कहा, और कहा, "मन्नत हम जइसन के लिए हिम्मत है. मन्नत एक ऐसा पता है जो बताता है कि इस शहर में आपका एक मकान हो सकता है. मन्नत इस बात का प्रमाण है जो उन सपनों को देखने वाली आंखों को एक हौसला देता है कि सपने हाथ पकड़के रखना. ये शहर जादुई शहर है ना जाने कब कहां मिल जाए और आपकी गाड़ी चल पड़े.”
मुक्काबाज़ अभिनेता ने आहे कहा, कई बार ऐसा हुआ जब मुझे का लो फील हुआ तो मैं मन्नत के बाहर बैठ जाता हूं, एक कप चाय लेता हूं और बस देखता रहता हूं. मैं सोचता था कि अगर शाहरुख खान यहां आके, ये मकान नहीं ये हिम्मत हैं... इसलिए मैं बस जाता हूं और इसे महसूस करता हूं और फिर वापस आ जाता हूं। आप जीवन में कभी-कभी उदास महसूस करते हैं, इसलिए आपको इसका पता लगाना होगा.”
View this post on Instagram
विनीत कुमार सिंह वर्क फ्रंट
पिछले शुक्रवार, विनीत सुपरबॉयज़ ऑफ़ मालेगांव के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर छा गए हैं. फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस की ऑडियंस ने काफी सराहना की है.
छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
वहीं विनीत सिंह की फिल्म छावा की बात करें तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है. ये फिल्म रिलीज के तीसरे हफ्ते में पहुंचने के बाद भी रूकने का नाम नहीं ले रही है और ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. छावा ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के 17 दिनों में 459 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है. वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 550 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
Source: IOCL























