VVKWWV Box Office Collection Day 7: राजकुमार राव की फिल्म 30 करोड़ से रह गई इंचभर दूर, जानें- पहले हफ्ते की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
VVKWWV Box Office Collection: राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ को रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है. फिल्म ने रिलीज के सात दिन में ठीक-ठाक कमाई भी कर ली है.
VVKWWV Box Office Collection Day 7: राजकुमार राव की इस साल ‘स्त्री 2’ ब्लॉकबस्टर रही. इसके बाद अब राजकुमार ने राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित रोम-कॉम ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के साथ दशहरा के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. फिल्म को आलिया भट्ट स्टारर ‘जिगरा’ से क्लैश भी करना पड़ा था लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस की रेस में ठीक-ठाक दौड रही है.
यहां तक कि इसने ‘जिगरा’ को भी पीछे छोड़ दिया है. इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक हफ्ते पूरा हो चुका है चलिए यहां जानते हैं‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने रिलीज के सातवें दिन यानी गुरुवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने 7वें दिन कितनी कमाई की है?
‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ फुल मासले से भरी हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म को 100 प्रतिशत पारिवारिक फिल्म कहकर प्रमोट किया गया था. हालांकि फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था जिसके चलते इसके कलेक्शन पर असर पड़ा. हालांकि इस फिल्म ने अच्छी ओपनिंग की थी लेकिन इसके बाद ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ की कमाई में उतार-चढ़ाव देखा गया. फिल्म की कमाई बेशक कुछ खास नहीं है लेकिन 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अपनी लागत जरूर वसूल कर ली है.
फिल्म की कलेक्शन की बात करें तो इसने रिलीज के पहले दिन 5.5 करोड़, दूसरे दिन 6.9 करोड़, तीसरे दिन 6.4 करोड़, चौथे दिन 2.4 करोड़, पांचवें दिन 2.1 करोड़ और छठे दिन 1.9 करोड़ की कमाई की है. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 7वें दिन यानी पहले गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने रिलीज के 7वें दिन यानी पहले गुरुवार को 1.75 करोड का कारोबार किया है.
- इसी के साथ ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ की सात दिनो की कुल कमाई 26.95 करोड़ रुपये हो गई है.
‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ 30 करोड़ से रह गई कितनी दूर
‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के पहले हफ्ते की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट आ चुकी है और इसने 7 दिन के भीतर 26 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं. यानी 20 करोड की लागत वाली इस फिल्म को 6 करोड़ का मुनाफा हो गया है. अब ये फिल्म 30 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर बढ़ रही है. उम्मीद है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में तेजी आएगी और ये इस नंबर को पार कर लेगी.
ये भी पढ़ें:-बॉक्स ऑफिस पर कई बार ‘गदर’ मचा चुके सनी देओल हैं अरबपति, फिल्मों के अलावा यहां से कमाते हैं मोटा पैसा