Vicky Kaushal-Katrina Kaif: ‘कैटरीना कैफ के लिए मैं परफेक्ट हसबैंड नहीं,’ विक्की कौशल ने आखिर क्यों कहीं ये बात?
Vicky-Katrina: बी टाउन के फेवरेट कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ अक्सर लाइमलाइट का हिस्सा बनते हैं. इस बीच विक्की ने कैटरीना के लिए परफेक्ट हसबैंड बनने की बात कही है.

Vicky Kaushal On Katrina Kaif: हिंदी सिनेमा के पसंदीदा कपल की अगर बात की जाए तो उसमें बॉलीवुड कलाकार विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ का नाम जरूर शामिल होगा. आए दिन विक्की कौशल और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का नाम शादीशुदा जिंदगी को लेकर लाइमलाइट का हिस्सा बनता है. इस बीच विक्की कौशल ने कहा है कि वह कैटरीना के लिए परफेक्ट हसबैंड नहीं हैं, लेकिन वह हर रोज खुद को परफेक्ट बनाने की कोशिश करते रहते हैं. आइए जानते हैं कि आखिर विक्की कौशल ने ऐसा क्यों कहा.
विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ को लेकर कही ये बात
एक्टर विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ के साथ शादी के बाद जिंदगी में आए बदलावों को लेकर खुलकर बात की है. हाल ही में लाइफस्टाइल एशिया को दिए इंटरव्यू में विक्की कौशल ने कहा है कि- 'जब आप अकेले रहते हैं और आपकी शादी के बाद जीवन में बहुत कुछ बदल जाता है. एक शख्स आपके साथ हमेशा के लिए रहने लगता है, जिससे उसके प्वाइंट ऑफ व्यू को समझना और उससे काफी कुछ सीखने को मिलता है.
शादी के बाद मेरे जीवन में जितने भी निगेटिव मसले थे, वो सब पॉजिटिव होते जा रहे हैं. साफ शब्दों में कहा जाए तो एक इंसान के रूप में आप शादी के बाद और कहीं ज्यादा विकसित होते हैं. ऐसा मान लीजिए की आपके पास एक रंगों को सेट और शादी के बाद दूसरा व्यक्ति एक और रंगों का सेट लेकर आता और आपके पास दोगुना हो जाता है, जोकि सरप्राइज करने वाला होता है. '
View this post on Instagram
नहीं हूं परफेक्ट हसबैंड- विक्की कौशल
अपनी बात को आगे जारी रखते हुए विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने ये भी कहा कि वह कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के लिए परफेक्ट हसबैंड नहीं है. दरअसल विक्की कौशल ने बताया है कि- 'कई मायनों में देखा जाए तो मैं न तो एक परफेक्ट हसबैंड और न ही एक परफेक्ट बेटा हूं. लेकिन मेरी हर रोज यही कोशिश रहती है कि मैं इन दोनों के रूप में परफेक्ट बनूं और बहुत कुछ सीखने की कोशिश करूं.'
इसके साथ ही विक्की कौशल ने अपनी और कैटरीना कैफ के रिश्ते को फैंस की ओर से मिले प्यार के लिए धन्यवाद भी कहा है. मालूम हो कि बीते साल दिसंबर में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने अपनी शादी की पहली सालगिरह पूरी की है.
यह भी पढ़ें- फिल्म इंडस्ट्री का 'शहजादा' बनने के लिए कार्तिक आर्यन ने कितने साल खाए धक्के? ये रहा एक्टर के स्ट्रगल का सच
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















