पिता के साथ पोज देते नजर आए एक्टर Vicky Kaushal, फोटो शेयर करते हुए शाम कौशल ने लिखा दिल छू लेने वाला कैप्शन
Sham Kaushal: शाम कौशल अपने दोनों बेटों विक्की और सनी के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. उन्होंने बेटे सनी की क्लिक की हुई एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे विक्की कौशल के साथ नजर आ रहे हैं.

Sham Kaushal bond with Sons: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं वहीं उनके पिता भी इस मामले में बेटे से कम नही है. बता दें कि शाम कौशल (Sham Kaushal) ने इंस्टाग्राम पर अपने एक्टर-बेटे विक्की कौशल के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर स्टंट डायरेक्टर के छोटे बेटे, एक्टर सनी कौशल ने क्लिक की थी. विक्की और श्याम दोनों ही बैकग्राउंड में Sun और Sea के साथ पोज देते हुए स्माइल कर रहे हैं. शाम ने फोटो में अपने बेटे के कंधे पर सिर रखा हुआ है.
शाम ने कैप्शन में लिखी दिल छू लेने वाली बात
शाम ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "एक तरफ सूरज, दूसरी तरफ बेटा और सामने सनी बेटा पल को कैप्चर कर रहा है. मेरी एनर्जी के तीनों स्रोत. रब राखा (भगवान भला करे)." तस्वीर में विक्की को व्हाइट टी-शर्ट के साथ ब्लू जींस और स्लिपर्स पहने देखे जा सकते हैं. वहीं उनके पिता ने ब्लैक ट्राउजर और ब्राउन कलर के शूज के साथ व्हाइट टी-शर्ट कैरी की हुई है.
View this post on Instagram
एक्टर विक्रांत मैसी ने पोस्ट पर दिल का इमोजी किया शेयर
विक्की कौशल और उनके पिता की इस तस्वीर पर उनके फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं वहीं बी टाउन सेलेब्स भी कमेंट कर रहे हैं. एक्टर विक्रांत मैसी ने पोस्ट पर एक दिल का इमोजी शेयर किया है. वहीं शाम और विक्की के फैंस में से एक ने कमेंट किया है, "यह सबसे प्यारा मोमेंट है ...थैंक्यू शाम सर (दिल इमोजी), एक अन्य यूजर ने लिखा, "हैंडसम बेटे के साथ हैंडसम डैड." वहीं दूसरे फैन ने कमेंट किया, ''इस खूबसूरत तस्वीर ने हमारी सुबह को और भी खूबसूरत बना दिया.'' कई प्रशंसकों ने पोस्ट पर दिल के इमोजी पोस्ट किया है.
बाप-बेटों ने कई फिल्मों में किया है काम
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाम ने पद्मावत, बाजीराव, दंगल जैसी कई फिल्मों में काम किया है. विक्की शाम और वीना कौशल के बड़े बेटे हैं. उन्होंने 2012 में गैंग्स ऑफ वासेपुर के साथ एक असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया था. वहीं विक्की के छोटे भाई और अभिनेता सनी कौशल ने वेब सीरीज ऑफिशियल चुक्यागिरी में स्पंदन चुक्या की भूमिका निभाते हुए अपना करियर शुरू किया था. इसके बाद अक्षय कुमार अभिनीत 2018 की हिंदी फिल्म गोल्ड में एक रोल प्ले किया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























