बिजनेस क्लास छोड़ इकोनॉमी में सफर करते नजर आए Vicky-Kat, हैरान फैंस बोले- 'डाउन टू अर्थ हैं ये'
Vicky Kaushal Katrina Kaif: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ कितने डाउन टू अर्थ हैं ये दोनों ने साबित कर दिया. हाल ही में स्टार कपल बिजनेस क्लास छोड़कर इकोनॉमी क्लास में सफर करता नजर आया.

Vicky Kaushal Katrina Kaif Travel in Economy Class: बॉलीवुड के मोस्ट लविंग कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल क्रिसमस वेकेशन मनाने के लिए शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए थे. अब एक नए वीडियो से खुलासा हुआ है कि कपल ने नई दिल्ली के लिए फ्लाइट ली थी और स्टार कपल ने बिजनेस क्लास छोड़कर इकोनॉमी क्लास में सफर किया था. विक्की-कैट को जब इकॉनमी क्लास में फैंस ने देखा तो वे उन्हें अपने कैमरे में कैद किए बिना ना रह सके. विक्की-कैट की ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
वायरल वीडियो में फोन में बिजी दिखे कैट-विक्की
वायरल हो रहे वीडियो में फ्लाइट में सवार विक्की और कैटरीना एक-दूसरे के बगल में बैठे नजर आ रहे हैं और अपने-अपने मोबाइल फोन में बिजी दिख रहे हैं. वीडियो में कैटरीना ने ब्लैक ट्रैकसूट और ब्लैक शेड्स पहने हैं, वहीं विक्की मैरून ट्रैक पैंट में नजर आ रहे हैं, जिसे उन्होंने ग्रे हुडी के साथ पेयर किया है. एक और वीडियो में, कपल अपने साथी पैसेंजर्स का ध्यान अट्रैक्ट किए बिना गलियारे में चल रहे है. एक अन्य वीडियो में विक्की और कैटरीना को दिल्ली हवाई अड्डे पर अपनी कार की ओर जाते हुए देखा गया.
View this post on Instagram
फैंस कैट-विक्की को बता रहे डाउन टू अर्थ
वहीं कैटरीना और विक्की को बिजनेस क्लास छोड़कर इकोनॉमी क्लास में सफर करते देखकर फैन्स हैरान रह गए. एक ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “फ्लाइंग इकोनॉमी? वाह, #Katrinakaif आप बहुत डाउन टू अर्थ हैं.” एक अन्य ने लिखा, "वे फ्लाइंग इकोनॉमी हैं? वाह." एक और ने कमेंट में लिखा, "मैंने सोचा कि वे कभी भी इकोनॉमी क्लास में ट्रैवल नहीं कर सकते."

विक्की और कैटरीना की शादी पिछले साल दिसंबर में हुई थी
बता दें कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने दिसंबर 2021 में राजस्थान में एक इंटीमेट फंक्शन में शादी की थी. हाल ही में विक्की ने खुलासा किया कि जब उन्होंने कैटरीना से शादी करने का फैसला किया तो उनके माता-पिता का क्या रिएक्शन था. उन्होंने फिल्मफेयर को बताया, "वे बहुत खुश थे. वे उसे बेहद पसंद करते हैं. जो वे हैं. मुझे लगता है कि जब आपके दिल में अच्छाई होती है, तो यह हमेशा हर उस चीज़ में झलकती है जो आप करते हैं और जो कुछ आप हैं.
ये भी पढ़ें: Entertainment News Live: 'पठान’ विवाद के बीच शाहरुख खान के नाम एक और अचीवमेंट, 'अवतार 2' कर रही धुंआधार कमाई
Source: IOCL























