कैटरीना कैफ ने खास अंदाज में पति विक्की कौशल को किया बर्थडे विश, एक्टर पर प्यार लुटाते हुए सेलिब्रेट किया- हैप्पी Vicky डे
Vicky Kaushal Birthday: विक्की कौशल ने बीते दिन अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर उनकी पत्नी और अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने उस पर प्यार लुटाते हुए खास अंदाज में जन्मदिन विश किया.

Katrina Post On Vicky Kaushal Birthday: विक्की कौशल बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में तई शानदार फिल्में दी हैं. एक्टर की ‘छावा’ ने तो कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इन सबके बीच बीते दिन विक्की कौशल ने अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर उनकी पत्नी और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने उन पर प्यार लुटाते हुए खास अंदाज में बर्थडे विश किया था.
कैटरीना ने खास अंदाज में किय़ा विक्की कौशल को बर्थडे विश
बता दें कि कैटरीना ने 16 मई को इंस्टाग्राम पर अपने पति के साथ एक अनफ़िल्टर्ड सेल्फी पोस्ट की और कुछ ही मिनटों में यह पोस्ट वायरल हो गई।. फ्रेम में सिर्फ़ आधे चेहरे होने की वजह से, क्लोज़-अप तस्वीर में गर्मजोशी और खुशी झलक रही थी. इस पोस्ट के साथ कैटरीना ने कैप्शन में लिखा, "हैप्पी विक्की डे", साथ ही एक प्यार भरा इमोजी और एक केक इमोजी भी एड किया. तस्वीर में विक्की कैमरे की तरफ़ देखते हुए हल्के से स्माइल कर रहे थे. वहीं कैटरीना की आंखों में प्यार की चमक थी.
View this post on Instagram
भाई सनी ने दिल छू लेने वाले अंदाज में विक्की को किया विश
विक्की के भाई सनी कौशल ने भी उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया. सनी ने विक्की को दिल को छू लेने वाले मैसेज के साथ जन्मदिन की बधाई दी. अभिनेता ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह पोलरॉइड स्टाइल की तस्वीर पकड़े हुए हैं और विक्की सेलिब्रेशन के गुब्बारे के सामने खड़े हैं और एक "हैप्पी बर्थडे" बैनर भी लगा है. इसके साथ सनी ने कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे, मेरी जान विक्की कौशल,"
View this post on Instagram
विक्की कौशल वर्क फ्रंट
विक्की कौशल के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टप को आखिरी बार फिल्म छावा में देखा गया था, जिसमें उन्होंने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया था. फिल्म में रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना ने भी अहम रोल प्ले किया था. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. अब विक्की कौशल संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म लव एंड वॉर की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी हैं.
ये भी पढ़ें:-पाकिस्तान के खिलाफ क्यों नहीं बोल रहे बॉलीवुड एक्टर्स? गदर के डायरेक्टर ने बता दी असली वजह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















