बेटी संग टीम इंडिया को चियर करते दिखे वरुण धवन, पापा की गोद में नजर आई नन्ही लारा
Varun Dhawan Daughter: वरुण धवन ने एक बार फिर अपनी छोटी सी परी की झलक फैंस के साथ शेयर की. एक्टर तस्वीर में बेटी के साथ टीम इंडिया का मैच देखते नजर आए.

Varun Dhawan Shares Picture With Daughter: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपने अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. वहीं बिजी शेड्यूल से कुछ वक्त निकालकर एक्टर ने अपनी छोटी सी बेटी लारा के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. जिसकी झलक अब उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दिखाई है.
वरुण ने बेटी के साथ किया टीम इंडिया को चियर
वरुण धवन सोशल मीडिया पर भी खासे एक्टिव रहते हैं. जहां वो वक्त-वक्त अपनी बेटी लारा की तस्वीरें शेयर कर फैंस को ट्रीट देते रहते हैं. ऐसे में संडे का दिन भी एक्टर के चाहने वालों के बेहद खास रहा. दरअसल एक्टर अपनी बेटी के साथ टीम इंडिया को चियर करते हुए दिखाई दिए. ये तस्वीर अब खासी वायरल भी हो रही है. जिसपर फैंस भी प्यार बरसा रहे हैं.
View this post on Instagram
पापा की गोद में दिखी नन्ही लारा
वरुण धवन इस तस्वीर में अपने घर के लिविंग रूम के सोफ पर लेटे हुए हैं और उनकी गोद में उनकी छोटी सी बेटी लारा बैठी हुई है. हालांकि फोटो में लारा का फेस नजर नहीं आ रहा. क्योंकि एक्टर ने बेटी के चेहरे पर एक दिल वाली इमोजी बनाई है. फोटो शेयर करते हुए वरुण ने लिखा कि, ‘मैं अपने पिता के साथ देखा करता था, अब ये मेरे साथ #teamindia को चीयर कर रही हैं’
इन फिल्मों में नजर आएंगे वरुण धवन
वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण धवन को आखिरी बार फिल्म ‘बेबी जोन’ में देखा गया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था. वहीं अब एक्टर के पास कई बड़े प्रोजेक्ट हैं. जिसमें ‘भेड़िया 2’ और ‘बॉर्डर 2’ जैसी फिल्में शामिल है. बॉर्डर में वरुण एक आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाने वाले हैं. फिल्म की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म में उनके साथ सनी देओल के अलावा दिलजीत दोसांझ समेत कई बड़े स्टार्स नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें -
रणबीर की भांजी का फिर दिखा क्यूट लुक, मां रिद्धिमा और पापा भरत साहनी संग एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट
Source: IOCL






















