एक्सप्लोरर
9 मार्च को रिलीज होगी उर्वशी रौतेला की फिल्म 'हेट स्टोरी 4'
पहले ये फिल्म दो मार्च को रिलीज होने वाली थी.

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला की फिल्म 'हेट स्टोरी 4' की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. अब ये फिल्म चार मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पहले ये फिल्म दो मार्च को रिलीज होने वाली थी. ये फिल्म निर्देशक विशाल पांड्या की 'हेट स्टोरी' सीरिज की चौथी कड़ी है. इस फिल्म में उर्वशी के साथ अभिनेता करन वाही मुख्य भूमिका में हैं. आज उर्वशी ने सोशल मीडिया के जरिए नई डेट का ऐलान किया है. उर्वशी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, "हेट स्टोरी 4' 9 मार्च, 2018 को रिलीज होगी. विशाल पांड्या. टी-सीरीज."
पांड्या ने लिखा, "भिड़ंत से बचने के लिए थोड़ा आगे बढ़ा दिया गया है, लेकिन शुरुआत करने के बाद पीछे नहीं हटना चाहिए..'हेट स्टोरी 4' 9 मार्च, 2018." इस फिल्म से पंजाबी फिल्मों की अभिनेत्री इहाना ढिल्लन बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. इस फिल्म की शूटिंग लंदन में हुई है. फिल्म में सूरज पंचोली और गुरमीत चौधरी भी नजर आएंगे.#HATESTORY IV releases 9th March 2018. @ivishalpandya @TSeries pic.twitter.com/XqfN60928R
— URVASHI RAUTELA (@urvashimrautela) January 11, 2018
🙏🏻 @svacouture A post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor (@urvashirautelaforever) on
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL


























