कौन हैं मोहसिन अख्तर मीर? जिनसे शादी के आठ साल बाद तलाक ले रहीं उर्मिला मातोंडकर!
Urmila Matondkar: उर्मिला मातोंडकर की आठ साल की शादी टूट रही है. दरअसल खबरें हैं कि एक्ट्रेस ने अपने पति मोहसिन अख्तर मीर से तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दे दी है.
Urmila Matondkar-Mohsin Akhtar Divorce: उर्मिला मातोंडकर ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपना करियर शुरू किया था और फिर उन्होंने बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस तक का सफर तय किया. उर्मिला ने ‘रंगीला’, ‘सत्या’, ‘भूत’, ‘कौन’ सहित कई फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों के लिए पर राज किया है. वहीं अब खबर आ रही है कि अभिनेत्री ने अपनी शादी के आठ साल बाद अपने पति मोहसिन अख्तर मीर से तलाक के लिए अर्जी दी है. दोनों 2016 में शादी के बंधन में बंधे थे.
इस जोड़ी ने इंटर-रिलीजन शादी कर खूब सुर्खियां बटोरी थी. दिलचस्प बात ये है कि उर्मिला और मोहसिन की उम्र में 10 साल का अंतर है. इस साल फरवरी में जहां उर्मिला 50 साल की हो गईं, वहीं मोहसिन 40 साल के हैं. चलिए यहां आपको मोहसिन अख्तर के बारे में बताते हैं कि वे कौन हैं और क्या करते हैं?
कौन हैं उर्मिला मातोंडकर के पति मोहसिन अख्तर मीर?
एक कश्मीरी मॉडल, मोहसिन अख्तर मीर 21 साल की उम्र में अभिनेता बनने के लिए मुंबई आए थे. उन्होंने 2007 में मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में सेकेंड रनर-अप की ट्रॉफी भी हासिल की थी. उन्होंने फिल्म इट्स ए से सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू किया था. 2009 में उन्होंने मैन्सवर्ल्ड और फिर लक बाय चांस, मुंबई मस्त कलैंडर और बी.ए. जैसे प्रोजेक्ट पर भी काम किया था. कुछ साल संघर्ष करने के बाद भी जब फिल्म इंडस्ट्री में पहचान नहीं मिली तो मोहसिन ने बिजनेस की दुनिया की ओर अपना रुख कर लिया और अब वह मनीष मल्होत्रा के लेबल में शामिल हैं. उनका कश्मीरी कढ़ाई का बिजनेस भी है.
View this post on Instagram
मोहसिन-उर्मिला मातोंडकर की उम्र में है 10 साल का अंतर
उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन अख्तर की उम्र में 10 साल का फासला है. जहां उर्मिला का जन्म 4 फरवरी 1974 को हुआ था, वहीं मोहसिन का जन्म 1984 में हुआ था. यह 2014 की बात है जब फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की भतीजी रिद्धि मल्होत्रा की शादी में उर्मिला और मोहसिन पहली बार एक-दूसरे से मिले थे. दो साल बाद 3 मार्च 2016 को, उन दोनों ने अभिनेत्री के मुंबई स्थित आवास पर अपने परिवारों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में इंटीमेट शादी कर ली थी. कपल की शादी में मनीष मल्होत्रा एकमात्र बॉलीवुड सेलिब्रिटी थे. इस जोड़े ने निकाह से पहले अमृतसर के स्वर्ण मंदिर का दौरा भी किया था.