नतीजों के बीच चुनावी पंडितों पर एक्टर तुषार कपूर ने कसा तंज, कहा- अब करना पड़ रहा है ये काम
Tusshar Kapoor Slams: तुषार कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हरियाणा चुनाव के नतीजों के बीच उन्होंने एनालिस्ट पर तंज कसा है.
Tusshar Kapoor Slams: हरियाणा विधानसबा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. हरियाणा में किसकी सरकार बनती है इसे देखने के लिए लोग टीवी या अपने फोन पर नजरे लगाए बैठे हैं. सिर्फ आम लोग ही नहीं बॉलीवुड सेलेब्स को भी चुनाव के नतीजे जानने का बेसब्री से इंतजार है. इसी लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर भी शामिल हैं. तुषार की नजरें जहां नहीं नतीजों पर गड़ी हुई हैं वहीं उन्होंने इसी बीच एनालिस्ट और पोलस्टर को खरी-खोटी सुना दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है.
तुषार कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो जब भी कुछ देश में होता है तो उस पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटते हैं. इसी वजह से वो सुर्खियों में बने रहते हैं. अब उनका हरियाणा इलेक्शन रिजल्ट पर पोस्ट वायरल हो रहा है.
The various pollsters and analysts predicting a straightforward Election Day, must be having to eat humble pie! #haryanaelectionresults
— Tusshar (@TusshKapoor) October 8, 2024
तुषार कपूर ने कसा तंज
तुषार ने सोशल मीडिया पर लिखा- 'कई पोलस्टर और एनलिस्ट ने स्पष्ट चुनाव दिवस की भविष्यवाणी की है, लेकिन उन्हें विनम्रता से काम लेना पड़ रहा है!' तुषार का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. इस पर कुछ लोग कमेंट भी कर रहे हैं. एक ने लिखा- सही बात.
बता दें हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी. आज इसका रिजल्ट आ रहा है. रुझानों में कांग्रेस की जबरदस्त लहर देखने को मिल रही है. इस साल देखना होगा किसकी सरकार हरियाणा में बनती है. 2019 में बीजेपी ने दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी के साथ मिलकर गठबंधन की सरकार बनाई थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो तुषार कपूर ने लंबे समय के बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी की है. उनकी सीरीज दस जून की रात रिलीज हुई है. इस सीरीज में उनके साथ प्रियंका चाहर अहम किरदार निभाती नजर आई हैं.
ये भी पढ़ें: Rekha Birthday: अमिताभ के अलावा इन 6 एक्टर्स से रेखा ने टूट कर किया प्यार, एक तो उम्र में था 13 साल छोटा