एक्सप्लोरर

Rekha Birthday: अमिताभ के अलावा इन 6 एक्टर्स से रेखा ने टूट कर किया प्यार, एक तो उम्र में था 13 साल छोटा

Rekha Birthday: बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा की प्रोफेशनल लाइफ जितनी सक्सेसफुल रही उनकी पर्सनल लाइफ भी उतनी ही चर्चा में रही. दिग्गज अभिनेत्री के 7 एक्टर संग अफेयर रहे थे.

Rekha Birthday: बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा  की प्रोफेशनल लाइफ जितनी सक्सेसफुल रही उनकी पर्सनल लाइफ भी उतनी ही चर्चा में रही. दिग्गज अभिनेत्री के 7 एक्टर संग अफेयर रहे थे.

रेखा ने अपने फिल्मी करियर में तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. उन्होंने अपनी दमदार अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज किया है. एक्ट्रेस आज भी खूबसूरती में यंग अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं. वे भले ही कुछ सालों से फिल्मों से दूर हैं लेकिन रेखा हमेशा मीडिया की सुर्खियों में रहती हैं रेखा बॉलीवुड की सबसे विवादित अभिनेत्री भी रही हैं. खासतौर पर अपने अफेयर्स को लेकर. एक्ट्रेस के अमिताभ बच्चन संग मोहब्बत के किस्से आज भी चर्चा में रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रेखा को बिग बी के अलावा 6 और एक्टर्स से प्यार हुआ था. चलिए आज रेखा की लव लाइफ पर नजर डालते हैं.

1/12
रेखा ने बतौर लीड एक्ट्रेस हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत फिल्म सावन भादो से की थी. इस फिल्म से नवीन निश्चल ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया था.  इस फिल्म के दौरान रेखा और नवीन करीब आ गए थे. दोनों के अफेयर की खबरें फैलने लगी थी. हालांकि फिर नवीन निश्चल को किसी और से इश्क हो गया और ये जोड़ी अलग हो गई थी.
रेखा ने बतौर लीड एक्ट्रेस हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत फिल्म सावन भादो से की थी. इस फिल्म से नवीन निश्चल ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म के दौरान रेखा और नवीन करीब आ गए थे. दोनों के अफेयर की खबरें फैलने लगी थी. हालांकि फिर नवीन निश्चल को किसी और से इश्क हो गया और ये जोड़ी अलग हो गई थी.
2/12
रेखा का नवीन निश्चल से ब्रेकअप हो चुका था और अब उनकी लाइफ में जितेंद्र की एंट्री हुई. दिलचस्प बात ये है कि रेखा संग रिलेशनशिप से पहले ही जितेंद्र शोभा कपूर के साथ रिश्ते में थे. शोभा विदेश में नौकरी करती थीं. और फिर जितेंद्र रेखा से दिल लगा बैठे थे.
रेखा का नवीन निश्चल से ब्रेकअप हो चुका था और अब उनकी लाइफ में जितेंद्र की एंट्री हुई. दिलचस्प बात ये है कि रेखा संग रिलेशनशिप से पहले ही जितेंद्र शोभा कपूर के साथ रिश्ते में थे. शोभा विदेश में नौकरी करती थीं. और फिर जितेंद्र रेखा से दिल लगा बैठे थे.
3/12
‘एक बेचारा’ की शूटिंग के दौरान ही रेखा और जितेंद्र के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं. हालांकि रेखा संग रिश्ते में रहते हुए जितेंद्र शोभा को भी नहीं छोड़ना चाहते थे. वहीं एक फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस ने जितेंद्र को ये कहते सुन लिया था कि रेखा उनके लिए बस टाइम पास हैं. रेखा इस बात से काफी हर्ट हुई थीं और फिर उन्होंने जितेंद्र से रिश्ता तोड़ लिया था.
‘एक बेचारा’ की शूटिंग के दौरान ही रेखा और जितेंद्र के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं. हालांकि रेखा संग रिश्ते में रहते हुए जितेंद्र शोभा को भी नहीं छोड़ना चाहते थे. वहीं एक फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस ने जितेंद्र को ये कहते सुन लिया था कि रेखा उनके लिए बस टाइम पास हैं. रेखा इस बात से काफी हर्ट हुई थीं और फिर उन्होंने जितेंद्र से रिश्ता तोड़ लिया था.
4/12
जितेंद्र से रिश्ता खत्म हुआ तो रेखा की लाइफ में फिर से प्यार की एंट्री हुई. इस बार अभिनेत्री को किरण कुमार से मोहब्बत हुई थी. हालांकि इनका रिश्ता भी ज्यादा दिन नहीं टिका और ब्रेकअप हो गया.
जितेंद्र से रिश्ता खत्म हुआ तो रेखा की लाइफ में फिर से प्यार की एंट्री हुई. इस बार अभिनेत्री को किरण कुमार से मोहब्बत हुई थी. हालांकि इनका रिश्ता भी ज्यादा दिन नहीं टिका और ब्रेकअप हो गया.
5/12
रेखा का दिल बार-बार टूट रहा था और फिर उनकी लाइफ में विनोद मेहरा ने दस्तक दी. विनोद और और रेखा की दोस्ती प्यार में बदल गई थी. हालांकि विनोद पहले ही दो बार शादी कर चुके थे.
रेखा का दिल बार-बार टूट रहा था और फिर उनकी लाइफ में विनोद मेहरा ने दस्तक दी. विनोद और और रेखा की दोस्ती प्यार में बदल गई थी. हालांकि विनोद पहले ही दो बार शादी कर चुके थे.
6/12
रेखा की ऑटोबायोग्राफी द अनटोल्ड स्टोरी में यासिर उस्मान ने लिखा है कि विनोद और रेखा ने कोलकाता में शादी की थी. वहीं जब एक्टर रेखा को अपने घर लेकर पहुंचे तो उनकी मां ने अभिनेत्री को घर से निकाल दिया था. विनोद मेहरा रेखा के सपोर्ट में खड़े नहीं हुए. इसके बाद दोनों का रिश्ता यही खत्म हो गया था. वहीं रेखा ने विनोद मेहरा से शादी की बात कभी नहीं कबूली है.
रेखा की ऑटोबायोग्राफी द अनटोल्ड स्टोरी में यासिर उस्मान ने लिखा है कि विनोद और रेखा ने कोलकाता में शादी की थी. वहीं जब एक्टर रेखा को अपने घर लेकर पहुंचे तो उनकी मां ने अभिनेत्री को घर से निकाल दिया था. विनोद मेहरा रेखा के सपोर्ट में खड़े नहीं हुए. इसके बाद दोनों का रिश्ता यही खत्म हो गया था. वहीं रेखा ने विनोद मेहरा से शादी की बात कभी नहीं कबूली है.
7/12
इसके बाद रेखा की लाइफ में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की एंट्री हुई थी. ये जोड़ी ऑनस्क्रीन काफी हिट रही और फिर बॉलीवुड गलियारों में इनके अफेयर की खबरें भी फैलने लगी थीं. दिलचस्प बात ये है कि रेखा संग जब अमिताभ बच्चन का अफेयर शुरू हुआ तो उससे पहले वे जंजीर एक्ट्रेस जया भादुड़ी संग शादी कर चुके थे.
इसके बाद रेखा की लाइफ में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की एंट्री हुई थी. ये जोड़ी ऑनस्क्रीन काफी हिट रही और फिर बॉलीवुड गलियारों में इनके अफेयर की खबरें भी फैलने लगी थीं. दिलचस्प बात ये है कि रेखा संग जब अमिताभ बच्चन का अफेयर शुरू हुआ तो उससे पहले वे जंजीर एक्ट्रेस जया भादुड़ी संग शादी कर चुके थे.
8/12
वहीं ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी के दौरान जब रेखा मांग में सिंदूर भरकर और मंगलसूत्र पहनकर पहुंची तो रूमर्स फैल गए थे कि रेखा और अमिताभ ने शादी कर ली है. ब ये अफवाहें जया भादुड़ी के कान में पहुंची तो एक दिन उन्होंने रेखा को फोन किया और अपने घर डिनर पर बुलाया. उस समय अमिताभ घर पर नहीं थे. जया ने रेखा का अपने घर पर दिल खोलकर वेलकम किया. लेकिन डिनर के बाद जया ने रेखा से बस एक ही बात कही थी कि मैं अमित को कभी नहीं छोड़ूंगी. इसके बाद रेखा और अमिताभ बच्चन के रिश्ते में दूरियां आ गई थीं. दोनों ने फिर कभी साथ में काम भी नहीं किया था.
वहीं ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी के दौरान जब रेखा मांग में सिंदूर भरकर और मंगलसूत्र पहनकर पहुंची तो रूमर्स फैल गए थे कि रेखा और अमिताभ ने शादी कर ली है. ब ये अफवाहें जया भादुड़ी के कान में पहुंची तो एक दिन उन्होंने रेखा को फोन किया और अपने घर डिनर पर बुलाया. उस समय अमिताभ घर पर नहीं थे. जया ने रेखा का अपने घर पर दिल खोलकर वेलकम किया. लेकिन डिनर के बाद जया ने रेखा से बस एक ही बात कही थी कि मैं अमित को कभी नहीं छोड़ूंगी. इसके बाद रेखा और अमिताभ बच्चन के रिश्ते में दूरियां आ गई थीं. दोनों ने फिर कभी साथ में काम भी नहीं किया था.
9/12
रेखा और अमिताभ का रिश्ता टूटा तो अब एक्ट्रेस की लाइफ में राज बब्बर की एंट्री हुई. उस दौरान राज बब्बर स्मिता पाटिल की मौत के दर्द से बेहाल थे. तभी वे रेखा से मिले और दोनों ही अपने गम बांटने लगे थे. इस जोड़ी ने कुछ फिल्में भी की जो हिट रहीं. साथ काम करते हुए दोनों को प्यार हो गया था. रेखा ने राज बब्बर से शादी करने की बात कही थी लेकिन एक्टर ने इंकार कर दिया और इनका रिश्ता भी खत्म हो गया.
रेखा और अमिताभ का रिश्ता टूटा तो अब एक्ट्रेस की लाइफ में राज बब्बर की एंट्री हुई. उस दौरान राज बब्बर स्मिता पाटिल की मौत के दर्द से बेहाल थे. तभी वे रेखा से मिले और दोनों ही अपने गम बांटने लगे थे. इस जोड़ी ने कुछ फिल्में भी की जो हिट रहीं. साथ काम करते हुए दोनों को प्यार हो गया था. रेखा ने राज बब्बर से शादी करने की बात कही थी लेकिन एक्टर ने इंकार कर दिया और इनका रिश्ता भी खत्म हो गया.
10/12
रेखा जिस से प्यार करतीं वो उनका दिल तोड़ता जा रहा था. फिर 80 के दशक में रेखा और संजय दत्त के अफेयर के रूमर्स फैलने लगे थे. संजय दत्त की मां नरगिस ने तो रेखा को मर्द फंसाने वाली डायन तक कह डाला था. इसके बाद दोनों के बीच दूरियां आ गई थीं.
रेखा जिस से प्यार करतीं वो उनका दिल तोड़ता जा रहा था. फिर 80 के दशक में रेखा और संजय दत्त के अफेयर के रूमर्स फैलने लगे थे. संजय दत्त की मां नरगिस ने तो रेखा को मर्द फंसाने वाली डायन तक कह डाला था. इसके बाद दोनों के बीच दूरियां आ गई थीं.
11/12
बार बार दिल टूटने का दर्द झेल रही रेखा शादी कर घर बसाना चाहती थी. फिर उनकी जिंदगी में दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल आए. दोनों की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी. मुकेश रेखा के दीवाने हो गए थे और फिर एक दिन वे रेखा के घर शादी का प्रपोजल लेकर पहुंच गए. रेखा ने भी हां कर दी और फिर दोनों ने उसी दिन मंदिर में शादी कर ली थी. हालांकि रेखा इस बार भी बदकिस्मत निकली और शादी के कुछ ही महीने बाद उनके और मुकेश अग्रवाल के बीच अनबन शुरू हो गई. रेखा को पता चल गया था कि उनके पति डिप्रेशन के मरीज हैं. इस बात ने रेखा को काफी शॉक्ड कर दिया था. रेखा फिर दिल्ली की बजाय मुंबई रहने लगी थीं. फिर 2 अक्टूबर 1990 को खबर आई कि रेखा के पति मुकेश अग्रवाल ने सुसाइड कर ली है. इसके बाद रेखा पर कई आरोप लगे थे.
बार बार दिल टूटने का दर्द झेल रही रेखा शादी कर घर बसाना चाहती थी. फिर उनकी जिंदगी में दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल आए. दोनों की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी. मुकेश रेखा के दीवाने हो गए थे और फिर एक दिन वे रेखा के घर शादी का प्रपोजल लेकर पहुंच गए. रेखा ने भी हां कर दी और फिर दोनों ने उसी दिन मंदिर में शादी कर ली थी. हालांकि रेखा इस बार भी बदकिस्मत निकली और शादी के कुछ ही महीने बाद उनके और मुकेश अग्रवाल के बीच अनबन शुरू हो गई. रेखा को पता चल गया था कि उनके पति डिप्रेशन के मरीज हैं. इस बात ने रेखा को काफी शॉक्ड कर दिया था. रेखा फिर दिल्ली की बजाय मुंबई रहने लगी थीं. फिर 2 अक्टूबर 1990 को खबर आई कि रेखा के पति मुकेश अग्रवाल ने सुसाइड कर ली है. इसके बाद रेखा पर कई आरोप लगे थे.
12/12
रेखा के अपने से 13 साल छोटे एक्टर संग अफेयर के भी खूब चर्चे हुए थे. दरअसल खिलाड़ियों के खिलाड़ी फिल्म में रेखा, अक्षय कुमार और रवीना टंडन ने अहम रोल प्ले किया था. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान खबरें फैल गई थीं कि रेखा और अक्षय कुमार डेट कर रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म के दौरान अक्षय का रवीना टंडन से भी अफेयर चल रहा था. वहीं रवीना के कानों में जैसे ही रेखा और अक्षय के अफेयर की खबेरं पहुंचीं तो उन्होंने खूब भला-बुरा कहा था.वहीं रेखा और अक्षय ने इन रूमर्स पर कभी कुछ नहीं कहा था.
रेखा के अपने से 13 साल छोटे एक्टर संग अफेयर के भी खूब चर्चे हुए थे. दरअसल खिलाड़ियों के खिलाड़ी फिल्म में रेखा, अक्षय कुमार और रवीना टंडन ने अहम रोल प्ले किया था. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान खबरें फैल गई थीं कि रेखा और अक्षय कुमार डेट कर रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म के दौरान अक्षय का रवीना टंडन से भी अफेयर चल रहा था. वहीं रवीना के कानों में जैसे ही रेखा और अक्षय के अफेयर की खबेरं पहुंचीं तो उन्होंने खूब भला-बुरा कहा था.वहीं रेखा और अक्षय ने इन रूमर्स पर कभी कुछ नहीं कहा था.

बॉलीवुड फोटो गैलरी

बॉलीवुड वेब स्टोरीज

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

जिस मिसाइल को बनाने में फेल हुआ अमेरिका, वैसी भारत ने बना ली 3-3 Missile, टेंशन में पाक-चीन
जिस मिसाइल को बनाने में फेल हुआ अमेरिका, वैसी भारत ने बना ली 3-3 Missile, टेंशन में पाक-चीन
बीड में सरपंच की हत्या में आया NCP नेता का नाम, अजित पवार ने पार्टी से निकाला
बीड में सरपंच की हत्या में आया NCP नेता का नाम, अजित पवार ने पार्टी से निकाला
गाबा में हार के बाद भी WTC फाइनल की रेस से बाहर नहीं होगी टीम इंडिया, जानें नया समीकरण
गाबा में हार के बाद भी WTC फाइनल की रेस से बाहर नहीं होगी टीम इंडिया, जानें नया समीकरण
जब रवि किशन को चढ़ा था स्टारडम का बुखार, घमंड में चूर हो गए थे एक्टर, एक ही फिल्म में दे डाली थीं 450 गालियां
जब रवि किशन को चढ़ा था स्टारडम का बुखार, एक ही फिल्म में दी थीं 450 गालियां
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Delhi Election 2025: AAP ने 38 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की | AAP Candidates List | KejriwalMaharashtra Cabinet Expansion:शाम 4 बजे होगा मंत्री मंडल विस्तारAtishi Letter To Amit Shah: CM आतिशी ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी, केंद्र पर लगाए ये आरोपDelhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में AAP उम्मीदवारों की लिस्ट से जुड़ी बड़ी खबर

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
जिस मिसाइल को बनाने में फेल हुआ अमेरिका, वैसी भारत ने बना ली 3-3 Missile, टेंशन में पाक-चीन
जिस मिसाइल को बनाने में फेल हुआ अमेरिका, वैसी भारत ने बना ली 3-3 Missile, टेंशन में पाक-चीन
बीड में सरपंच की हत्या में आया NCP नेता का नाम, अजित पवार ने पार्टी से निकाला
बीड में सरपंच की हत्या में आया NCP नेता का नाम, अजित पवार ने पार्टी से निकाला
गाबा में हार के बाद भी WTC फाइनल की रेस से बाहर नहीं होगी टीम इंडिया, जानें नया समीकरण
गाबा में हार के बाद भी WTC फाइनल की रेस से बाहर नहीं होगी टीम इंडिया, जानें नया समीकरण
जब रवि किशन को चढ़ा था स्टारडम का बुखार, घमंड में चूर हो गए थे एक्टर, एक ही फिल्म में दे डाली थीं 450 गालियां
जब रवि किशन को चढ़ा था स्टारडम का बुखार, एक ही फिल्म में दी थीं 450 गालियां
4 साल पहले एक्सपायर हो गया DL तो कैसे करा सकते हैं रिन्यू, क्या हैं नियम?
4 साल पहले एक्सपायर हो गया DL तो कैसे करा सकते हैं रिन्यू, क्या हैं नियम?
मोबाइल पर खेलना और सीखना चाहते हैं Chess? ट्राई करें ये 5 फ्री Apps
मोबाइल पर खेलना और सीखना चाहते हैं Chess? ट्राई करें ये 5 फ्री Apps
दिसंबर के बचे 15 दिनों में कब-कब बंद रहेंगे बैंक, अगले हफ्ते ही दो बैंक हॉलिडे आ रहे तो जान लें
दिसंबर के बचे 15 दिनों में कब-कब बंद रहेंगे बैंक, अगले हफ्ते ही दो बैंक हॉलिडे आ रहे तो जान लें
CRPF Recruitment 2024: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में निकली इस पद पर वैकेंसी, 75 हजार मिलेगी सैलरी
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में निकली इस पद पर वैकेंसी, 75 हजार मिलेगी सैलरी
Embed widget